कारखाने में सामान उतारते समय टेंम्प्रेरेरी लिफ्ट गिरने से मालिक समेत मजदूर घायल
बेरिंग टूटने से हुआ हादसा , घायलाें को अस्पताल में भर्ती कराया गया , जांच में जुटी पुलिस
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के शालीमार गार्डन में बुधवार को उस समय बड़ा हादसा हो गया जब अलमारी बनाने के कारखाने में सामान उतारते समय वहां लगी टेंम्प्रेरेरी लिफ्ट टूट कर जमीन पर आकर गिर पड़ी । जिसमें मालिक समय तीन मजदूर घायल हो गया। घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें कारीगर की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
शालीमार गार्डन गली नंबर 3 में मोहम्मद शाकिर की दो मंजिल की बिल्डिंग में सेफ अलमारी बनाने का कारखाना है। शाकिर ने कारखाने में ऊपरी मंजिल से सामान उतारने और चढ़ाने के लिए टेंपरेरी लिफ्ट लगाई हुई है।बुधवार सुबह कारखाने का मालिक शाकिर कारीगरों के साथ ऊपरी मंजिल से लिफ्ट के जरिए सामान उतार रहा था। तभी लिफ्ट का बेरिंग टूट गया। धड़ाम से लिफ्ट गिर गई।हादसे में शाकिर और उसके दो कारीगर घायल हो गए। एक कारीगर की टांग टूट गई। लिफ्ट गिरने की तेज आवाज और चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। हादसे में घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया। जहां एक कारीगर की हालत गंभीर बनी हुई है।जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जानकारी लेने के बाद कारखाने को बंद कर दिया।
पहले भी हाे चुके है हादसों से नहीं लिया सबक
टेंपरेरी लिफ्ट टूटने से पहले भी हाथ से हो चुके हैं और कितने लोगों की जान जा चुकी है। उसके बाद भी लालच के चक्कर में जगह-जगह टेंपरेरी लिफ्ट लगाई हुई है। जानकारी के बाद भी जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ विभाग कोई कार्यवाही नहीं करता है। इसीलिए टेंपरेरी लिफ्ट से बार-बार हादसे हो रहे हैं।
लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी सुभाष चंद्र गौतम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। टेंपरेरी लिस्ट लगाना गैर कानूनी है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment