मृतक  छात्र के परिजनों ने घेरा एसएसपी ऑफिस

 बोले हत्या में कई लोगों के शामिल होने की आशंका

मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड पर जेई एडवांस की तैयारी कर रहे छात्र की हथौड़ा मारकर हत्या के मामले में मृतक छात्र के परिवार वाले दर्जनों लोगों के साथ सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने छात्र की हत्या में कई लोगों के शामिल होने की आशंका जताते हुए मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की और एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया।

मृतक छात्र की मां का रो रोकर बुरा हाल था। वह आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रही थी। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह उन्हें समझाकर शांत किया और एसएसपी से मुलाकात कराई एसएसपी पीड़ित परिवार को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है। और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।

 बता दें शनिवार रात को वर्णिका सिटी के रहने वाले 17 साल के अभिनव पुत्र सुनील की उसके साथ जेई एडवांस की पढ़ाई करने वाले छात्र ने सिर में हथौड़ा मार कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी ने उसके शव को मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित काली नदी पर फेंक दिया था। जानकारी मिलने के बाद मृतक छात्र के परिवार वालों ने रोहटा रोड जामकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी।

पुलिस ने कॉलोनी के ही रहने वाले आरोपी अभी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी थी। पुलिस आरोपी छात्र को जेल भेज चुकी है। सोमवार को मृतक छात्र अभिनव के परिवार वाले एसएसपी ऑफिस पहुंचे उन्होंने ऑफिस का घेराव करते हुए छात्र अभिनव की हत्या में अभी के अलावा अन्य लोगों के होने की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।

पीड़ित परिवार वालों का आरोप था कि पुलिस प्रेम प्रसंग की गलत बात बता रही है उसका किसी भी लड़की से कोई प्रेम प्रसंग नहीं था। मृतक के पिता सुनील कुमार ने एसएसपी से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए हत्या में और लोगों के शामिल होने की आशंका जताई और एसएसपी से सभी की गिरफ्तारी की मांग की है।वहीं एसएसपी ने पीड़ित परिवार को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts