रक्षा संपदा के स्थापना दिवस पर मेरठ छावनी परिषद में सम्मानित हुए लोग

16 दिसंबर 1926 के दिन कंटोनमेंट्स डिपार्टमेंट के संविधान का गठन हुआ था : सीईओ जाकिर हुसैन 

मेरठ। रक्षा सम्पदा स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार को छावनी परिषद में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन रहे । जिसमें सभी कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

      इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सीईओ जाकिर हुसैन व मनोनीत सदस्य डॉक्टर सतीश शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया।  इस अवसर पर जाकिर हुसैन ने कहा 16 दिसंबर 1926 के दिन कंटोनमेंट्स डिपार्टमेंट के संविधान का गठन हुआ था। इसलिए रक्षा सम्पदा संगठन ने छावनी विभाग की गठन की स्मृति में रक्षा सम्पदा दिवस मनाया जाना शुरू किया गया।    कार्यक्रम में परिषद के अधिकारीगण की ओर से  कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए उनके सेवाकाल में किये गये योगदान की सराहना की गई। कार्यक्रम में सुपरिटेंडेंट जयपाल सिंह तोमर सहायक अभियंता पीयूष गौतम अरविंद गुप्ता सफाई अधीक्षक बीके त्यागी राजस्व अधीक्षक राजेश जॉन टैक्स सुपरिंटेंडेंट प्रमोद कुमार अकाउंटेंट हितेश कुमार राजकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts