जस्टडायल अपने समाधानों के साथ मेरठ के लघु एवं मध्यम व्यवसायों के विकास में दे रहा योगदान
मेरठ : उत्तर प्रदेश के शहर मेरठ को खेती के साथ-साथ व्यवसायों के लिए भी जाना जाता है। गंगा और यमुना नदियों के बीच बसा यह शहर एनसीआर क्षेत्र में दूसरा सबसे बड़ा शहर है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश का उभरता ट्रेड सेंटर भी है। ‘स्पोर्ट्स सिटी आॅफ इंडिया’ के नाम से विख्यात मेरठ में खेल का सामान बनाने वाले उद्योग स्थानीय अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान दे रहे हैं। खेती के अलावा मेरठ में टेक्सटाईल्स, चीनी, टायर, ट्रांसफाॅर्मर, कैमिकल्स, डिस्टीलरीज़, पेपर, इंजीनियरिंग, स्पोर्ट्स गुड्स और पब्लिशिंग जैसे व्यवसाय सक्रिय है। मोदीनगर और देश की राजधानी के नज़दीक होने के कारण यह शहर एजुकेशन हब की भूमिका भी निभाता है। मेरठ में 1 लाख से अधिक एमएमएसई उद्यम पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं, ऐसे में इस शहर को व्यवसायों का पावरहाउस कहा जा सकता है। ज़ेस्को जीपीएस सिस्टम्स के मालिक मोहम्मद अनस के मुताबिक ‘‘मैंने 2014 में मात्र रु 6000 के पैकेज के साथ जस्टडायल के साथ अपनी यात्रा शुरू की। धीरे-धीरे मेरा व्यवसाय बढ़ने लगा और मैंने अपने पैकेज को रु35000 तक अपग्रेड कर लिया। आज मेरठ के ट्रांसपोर्ट नगर में मेरा व्यवसाय मजबूती से स्थापित हो गया है, हमें जस्टडायल से बहुत अच्छी लीड्स और इन्क्वायरीज़ मिलती हैं। उनकी मदद से मैंने सफलता हासिल की है और मैं उनकी सेवाओं से बेहद संतुष्ट हूं। मैं जस्टडायल को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने मेरे विकास में पार्टनर की तरह काम किया है।’’ पर्सनलाइज़्ड पैकेज और उपभोक्ताओं के साथ नियमित इंटरैक्शन के द्वारा जस्टडायल सुनिश्चित करता है कि व्यवसाय लगातार विकसित हों। सम्राट ट्रैवल्स के मालिक राजीव गुप्ता का कहना है ‘‘मैं पिछले 20 सालों से कार रेंटल और टैक्सी सर्विस उद्योग में हूं। 2012 में मैं मात्र रु 5000 के पैकेज के साथ जस्टडायल के साथ जुड़ा था। तब मुझे अंदाज़ा नहीं था कि यह प्लेटफाॅर्म मेरे लिए इतना फायदेमंद हो सकता है। आज मेरा पैकेज रु 70,000 तक पहुंच गया है, उनसे मिली इन्क्वायरीज़ के साथ मेरा व्यवसाय दिन-बदिन बढ़ रहा है। इस प्लेटफाॅर्म ने मेरे कारोबार के विकास में पार्टनर की भूमिका निभाई है।’’ जस्टडायल मुश्किल समय में भी लगातार लीड्स देकर व्यवसायों की मुश्किलों को हल करता है। टिआगो होलीडेज़ के मालिक जितेन्द्र कुमार ने ने बताया कि जस्टडायल का सहयोग उनके लिए गेम-चेंजर साबित हुआ है। ‘‘मैंने 2019 में बेसिक पैकेज के साथ जस्टडायल के साथ अपनी शुरूआत की। कोविड-19 की बाद मैंने अपना पैकेज रीन्यू किया और मुझे बहुत अच्छा रिस्पाॅन्स मिलने लगा। जल्द ही मैंने अपने पैकेज को अपग्रेड कर रु 40000 तक पहुंचा दिया। जस्टडायल से हमें अच्छी लीड्स मिलती हैं, जिसके चलते हमारा व्यवसाय लगातार विकसित हुआ है। मैं इस प्लेटफाॅर्म से मिलने वाले सहयोग के लिए उनका आभारी हूं।’’ इस अनुकूल माहौल के बीच जस्टडायल छोटे-बड़े व्यवसायों के लिए महत्वपूर्ण पार्टनर के रूप में उभरा है, जो उन्हें उपभोक्ताओं के साथ जोड़कर उनका व्यवसाय बढ़ाने में मदद करता है। यह प्लेटफाॅर्म शहर के ओद्यौगिक एवं सर्विसेज़ सेक्टर के विकास को गति प्रदान कर रहा है। कस्टमाइज़्ड पैकेज, भरोसेमंद कस्टमर सपोर्ट और आसान लीड जनरेशन के साथ जस्टडायल ने मेरठ के व्यवसायों को नए अवसर प्रदान किए हैं। शहर उद्योग और कारोबार के हब के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत बना रहा है, इस बीच जस्टडायल जैसे प्लेटफाॅर्म शहर के व्यवसायों को आगे बढ़ने में मदद कर सभी के समृद्ध भविष्य को सुनिश्चित कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment