एनएसडीसी इंटरनेशनल और फिजिक्सवाला ने किया बिग का शुभारंभ
मेरठ : नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पाेरेशन इंटरनेशनल और फिजिक्सवाला, जो एक एडटेक कंपनी है, ने मिलकर एक पहल शुरू की है जिसे भारत इनोवेशन ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड (बिग) के नाम से जाना जाएगा। यह पहल भारत को एक वैश्विक शिक्षा केंद्र में बदलने के विजन की ओर एक बड़ा कदम है। बिग का प्रमुख उद्देश्य शिक्षा को कार्यक्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाना है, ताकि शिक्षा और रोजगार के बीच की दूरी को कम किया जा सके। यह काम तकनीक आधारित और उद्योग से जुड़े शिक्षण तरीकों के जरिए किया जाएगा। बिग का लक्ष्य अलग-अलग उम्र और जरूरतों वाले लोगों को सीखने के मौके देना है। अलख पांडे, संस्थापक और सीईओ, फिजिक्सवाला (पीडब्लू) ने अपने विचार साझा करते हुए कहा शिक्षा कोई स्थिर समाधान नहीं है, यह एक बदलती यात्रा है जिसमें साथ मिलकर काम करने, नए विचारों और बदलने की क्षमता की जरूरत होती है। फिजिक्सवाला में हमारा मकसद छात्रों को ऐसे कौशल देना है, जो उन्हें बदलती दुनिया के लिए तैयार करें। एनएसडीसीआई के साथ बिग के जरिए हमारी साझेदारी शिक्षा को ज्यादा समावेशी बनाने की ओर एक कदम है। इस पहल से हम चाहते हैं कि शिक्षा हर उम्र में लोगों की तरक्की में मदद करे। इस अवसर पर श्री वेद मणि तिवारी, सीईओ, एनएसडीसी और एमडी, एनएसडीसी इंटरनेशनल ने कहा फिजिक्सवाला के साथ हमारी यह साझेदारी शिक्षा और उद्योग की जरूरतों को जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है। भारत इनोवेशन ग्लोबल पहल लाखों छात्रों को भविष्य की नौकरियों के लिए जरूरी कौशल देकर सक्षम बनाएगी। यह सहयोग न केवल एनएसडीसी इंटरनेशनल की रोजगार बढ़ाने की प्रतिबद्धता दिखाता है, बल्कि बदलती अर्थव्यवस्था की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक कुशल कार्यबल तैयार करने के हमारे लक्ष्य से भी मेल खाता है। हम साथ मिलकर ऐसे आसान और नए तरीके बना रहे हैं, जो यह सुनिश्चित करें कि हर छात्र नौकरी के लिए तैयार हो और भारत की तरक्की में अपना योगदान दे सके। इसमें स्कूलों में 11वीं और 12वीं कक्षा से ही कौशल सिखाना शुरू किया जाएगा, ताकि छात्र शुरू से ही नौकरी के लिए तैयार हो सकें। यह पहल इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, पॉलिटेक्निक, कॉलेज के छात्रों और कामकाजी लोगों तक भी पहुंचती है, जिससे हर किसी को सीखने का मौका मिले। बिग सरकारी क्षेत्र के कर्मचारियों की क्षमता बढ़ाने को भी प्राथमिकता देता है, ताकि उनकी कौशल और ज्ञान को आधुनिक शासन की बदलती मांगो के साथ संगठित किया जा सके। यह पहल ऑनलाइन कोर्स की इजाजत देने वाले यूजीसी के नए नियमों और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के साथ मेल खाती है। बिग डिजिटल शिक्षा पर आधारित है, जो तकनीक के जरिए आसान, सुलभ और व्यक्तिगत सीखने का अनुभव देता है। इसमें एआई की मदद से करियर गाइडेंस, गेम्स के जरिए पढ़ाई, एडजस्ट होने वाले टूल्स और सुरक्षित प्लेटफॉर्म शामिल हैं। इससे हर पृष्ठभूमि के छात्र उद्योग से जुड़े कोर्स कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment