नीती माेहन के गीतों पर झूंमा मेरठ
रिमझिम बरसात के बीच देर तक झूमते नजर आए दर्शक
सिर चढ कर बोली नीती माेहन का जादू
मेरठ । सोमवार को भामा शाह मैदान में चल रहे मेरठ महोत्सव में तीसरे दिन सिंगर नीती मोहन ने गीतों का ऐसा जादू दर्शकों पर चढा । हल्की बरसात के बाद मैदान में मौजूद हजारों दर्शक झूमते हुए नजर आए। ढाई चले कार्यक्रम में दर्शक नीती माेहन की गीतों पर झूमते नजर आए।
सिंगर नीती माेहन के गीतों को सुनने के लिए विक्टोरिया पार्क पूरी तरह दर्शकों की भीड़ से भर चुका था। तभी आसमान से हल्की बरसात होने लगी। मैदान में मौजूद हजारों दर्शक अपने को बरसात से बचाने लिए जुट गये। कुछ वहां से चलने लगे लेकिन हवा का रूख अचानक बदला तो स्टेज पर नीती मोहन ने पर्दापण किया तो बरसात की रफ्तार थम गयी। स्टेज पर आते ही नीती वहा बैठे हजारों दर्शकों को धन्यवाद किया । हल्की बरसात के बाद भी वह उनकी आवाज को सुनने के लिए मौजूद है। उन्होंने दर्शकों को नाराज न करते हुएअपने गीत इश्क वाला लव से गीतों को पेश करना आरंभ किया। इसके बाद उन्होंने नैनो वालों ने गीत को पेश किया तो पूरा मैदान नीती ्-नीती के नारे से गुंंज उठा। इसके बाद उन्होंने मेरा चैन रैन अपने साथ ले गया,तुम से दिल मिला की श्रंखला आरंभ तो पूरा मैदान तॉलियों से गुंज उठ। एक के बाद एक गीतों की पेश कर नीती ने दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में अंत में उन्होंने पंजाबी ,भाखडा आदि गीतों को पेश कर लोगो ंको नाचने के लिए मजबर कर दिया।
मोबाइल लाइटों से जगमगा उठा विक्टोरिया पार्क
नीती मोहन अपने को पेश कर रही थी तभी उन्होंने वहां हजारों दर्शकों से मोबाइल की टार्च जलाकर अभिवादन करने के लिए कहा तो पूरा मैदान मोबाइल की रोशनी जगमगा उठा। नीती माेहन ने इस शानदार कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन व पुलिस केा धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा वह दूसरी बार मेरठ आयी है। काफी अच्छा लगा रहा हे। मेरठ के काफी अच्छे है।
कड़ी रही सुरक्षा व्यवस्था
नीती मोहन नाईट के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सोमवार केा कडी सुरक्षा व्यवस्था की गयी। आठ बजे के बाद गेट को बंद कर दिया। स्टेज के पास कडी सुरक्षा रही । चारोओर बेरिकेटिंग कर दी गयी।
No comments:
Post a Comment