बैंक लॉकर से चोरी करने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायलएक के पैर में लगी गोली, दो फरार
बैंक के 42 लॉकर काटकर किया था करोड़ों की चोरी
लखनऊ (एजेंसी)।लखनऊ के चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक का लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी को अंजाम देने वाले बदमाशों की सोमवार सुबह चिनहट इलाके में पुलिस से मुठभेड़ हो गई जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दो बदमाश फरार हो गए।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक शनिवार रात हुई ओवरसीज बैंक में चोरी करने वालों की तलाश में लौलाई के जल सेतु के पास चिनहट पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी तभी वहां से निकल रही दो कारें संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया गया।
इस पर कार सवार एक युवक ने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दी और खेतों की भागने लगा जबकि अन्य आरोपी भाग निकले। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बिहार में मुंगेर का सीताकुंडी निवासी अरविंद कुमार के पैर में गोली लग गई। डीसीपी ने बताया कि आरोपी अरविंद को अस्पताल पहुंचाया गया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस को मुठभेड़ में एक 315 बोर का कट्टा व सफेद रंग की बिना नंबर की कार बरामद हुई है।
बैंक प्रशासन की लापरवाही भी आई सामने
इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंध लगाकर चोरों के लॉकर काटने के मामले में बैंक प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। बैंक में सुरक्षा के लिए एक भी गार्ड नहीं है। बैंक में बाहर की तरफ दो और अंदर चार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। लेकिन एक ही कैमरे में चोरों की फुटेज आई। बाकी कैमरों के एंगल स्ट्रॉन्ग रूम की तरफ नहीं थे। इसका फायदा चोरों ने उठाया।
No comments:
Post a Comment