बेटी सम्मान विषय पर कार्यशाला का आयोजन

 मेरठ। श्री चैतन्य टैक्नो स्कूल मेरठ ब्रान्च में 'स्मार्ट लिविंग. प्रोग्राम' के अन्तर्गत बेटी सम्मान' विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमें सर्व समाज सेवाकल्याण समिति की संस्थापक प्रमुख  हिना तिरखा  को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। 

  हिना ने छात्राओं को मैन्स्ट्रुअल से संबधित की जानकारी दी तथा असावधानी से होने वाली गम्भीर बीमारियों से अवगत कराया। सैनीटरी नैपकिन भी वितरित किए गये, तथा कार्यशाला में छात्राओं को स्वसुरक्षा से सम्बन्धित वीडियो क्लिप भी दिखाई गई।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुलोचना रानी, पी. यू. कॉलेज इंचार्ज  श्रीमती प्रतिभा गंगवार, श्री मती विजया सिंह, एकेडमिक डीन  अंकित अरोरा  एवं  शिक्षकगण  नीता शर्मा, राहुल,  अदीबा, श्वेता शर्मा ,  शालिनी त्यागी  आदि का विशेष योगदान रहा । प्रधानाचार्या जी ने  अतिथि हिना जी का आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts