राष्ट्रीय परशुराम परिषद मेरठ निवासियों को कराएगी कुंभ यात्रा उनके 
खाने-पीने की रहेगी पूर्ण व्यवस्था : पंडित सुनील भराला 

कुंभ मेले में वितरित की जाएगी भगवान परशुराम जी की 1 लाख 8 हजार मूर्तियां : सचिन कौशिक

मेरठ।  सोमवार को  राष्ट्रीय परशुराम परिषद, परशुराम स्वाभिमान सेवा व परशुराम शक्ति वाहिनी की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, सरकार व संस्थापक राष्ट्रीय परशुराम परिषद पंडित सुनील भराला शामिल रहे। बैठक की अध्यक्षता मुनीश कुमार और संचालन संतोष पण्डित ने की। 

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री भराला ने कहा कि आगामी महाकुम्भ मेला 2025 आरम्भ होने जा रहा है, जिसमे संस्था गरीब लोगों को निशुल्क यात्रा कराएगी और वहां उनके रहने-खाने की पूर्ण व्यवस्था संस्था द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही मेले में आने वाले सनातनियों को भगवान परशुराम जी की एक लाख आठ हजार मूर्तियां वितरित की जाएगी। आगे कहां कि मेरठ जनपद से लगभग 20 हजार सनातनियों को निशुल्क कुम्भ यात्रा कराई जायेगी। 

श्री भराला ने बोलते हुए कहां कि राष्ट्रीय परशुराम परिषद द्वारा इस बार के महाकुंभ में एक ऐतिहासिक आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य गरीबों के लिए महाकुंभ की सुविधाएं उपलब्ध कराना, भगवान श्री परशुराम के जीवन से जुड़े स्थानों का प्रचार-प्रसार करना और धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को जागरूक करना है। परिषद द्वारा महाकुंभ में गरीब परिवारों को निशुल्क आवागमन, ठहरने और भोजन की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कहा कि महाकुंभ 2025 में परिषद द्वारा गरीबों को महाकुंभ में आने-जाने, ठहरने और भोजन की सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाएंगी। यह पहल उन परिवारों के लिए एक बड़ी राहत होगी जो आर्थिक कारणों से महाकुंभ में भाग नहीं ले पाते।

श्री भराला इस बार महाकुंभ में परशुराम परिषद का विशाल शिविर दो लाख स्क्वायर फिट में आयोजित हो रहा है, जिसमें भगवान श्री परशुराम जी की 51 फुट ऊंची भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही, भगवान श्री परशुराम के जीवन से जुड़ी गैलरी का निर्माण किया जाएगा, जिसमें उनके जीवन के महत्वपूर्ण घटनाओं और 21 युद्धभूमियों का चित्रण किया जाएगा।यह भी बताया कि राष्ट्रीय परशुराम परिषद द्वारा भगवान परशुराम की 1 लाख 8 हजार मूर्तियों का वितरण किया जाएगा, जिन्हें मंदिरों और घरों में स्थापित किया जाएगा। परिषद का उद्देश्य यह है कि हर सनातन हिन्दू के घर में अन्य देवी-देवताओं के साथ-साथ भगवान श्री परशुराम की मूर्ति भी स्थापित हो।इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की समस्त कमेटी गठित की गई।इस अवसर पर मुख्य रूप से पंडित अजय भारद्वाज, सचिन कौशिक, डॉक्टर आशीष त्यागी, डॉक्टर आशु मित्तल, मूलचंद शर्मा, अनिल शर्मा, राजकुमार शर्मा, डॉक्टर प्रदीप शर्मा, डॉक्टर अंशु, जूही त्यागी, कंवरपाल फौजी, अश्वनी कंबोज आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts