खुद के सिर पर बाल नहीं दूसरों के बाल 20 रूपये में उगाने का कर रहे दावा 

लोगों की लगी भंयकर लंबी लाइन ,पुलिस जानकारी से कर रही इंकार 

 मेरठ ।  लिसाड़ी गेट में गजों को बाल आने का ऑफर देकर उनके सिर पर बाल आने की दवाई लगाई जा रही है।  हर व्यक्ति से 20 रुपए लेकर उनके सिर पर बिजनौर के रहने वाले कुछ युवक दवा लगा रहे हैं। हैरत की बात यह है कि दवा लगाने वाले खुद गंजे हैं उनके सिर पर भी बाल नहीं है जबकि वह दूसरे लोगों के सिर पर दवा लगाकर बाल आने का दावा कर रहे हैं।सैकड़ों लोगों की भीड़ के कारण लॉ एंड आर्डर बिगड़ गया है और एक एंबुलेंस भी जाम में फस गई। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। जानकारी मिलने पर ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में रविवार को एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। बिजनौर का रहने वाला सलमान नाम का युवक गजों को बाल आने की दवाई लगाने पहुंच गया। हैरत की बात यह थी कि सलमान और दवा लगाने पहुंचे उसके साथियों के सिर पर भी बाल नहीं थे। जबकि अपने पास दवा लगवाने पहुंच रहे लोगों के सिर पर बाल आने का दावा कर रहा था।

मेरठ, हरियाणा, दिल्ली सहित दूर दूर से लोग उसके पास बाल आने की दवा लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। सलमान की टीम सिर पर बाल आने की दवा लगाने वाले पर व्यक्ति से 20 रुपए ले रही थी। भारी भीड़ पहुंचने के बाद रोड पर जाम लग गया और एक एंबुलेंस भी जाम में फस गई। इस संबंध में थाना पुलिस से बात की गई तो पुलिस ने जानकारी से इनकार करते हुए मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts