सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर व्यापारियों ने जताई नाराजगी
मेरठ। हापुड़ अड्डे पर एनएचआई द्वारा किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण के कार्य को लेकर संयुक्त व्यापार संघ से जुड़े व्यापारियों ने नाराजी व्यक्त की। व्यापारी नेताओं ने कहा कि एनएचआई अधिकारियों की मनमानी नहीं होने दी जाएगी।
संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता और अन्य पदाधिकारियों का कहना है विभाग की ओर से सड़क चौड़ीकरण के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। अधिकारियों के इस रवैये को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर संयुक्त व्यापार संघ के महामंत्री स. दलजीत सिंह, संयुक्त व्यापार संघ के मंत्री अंकुर गोयल, अंकित गुप्ता मन्नू, ललित अमूल, अशोक रस्तोगी, सुधांशु समेत काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment