मेरठ पुलिस ने चलाया ऑपरेशन पहचान
देर रात गलियों में पुलिस का डेरा, घर-घर जाकर की अपराधियों की चेकिंग
मेरठ। जिले में अपराध पर लगाम के लिए मेरठ पुलिस ने "ऑपरेशन पहचान" की शुरुआत की है। अभियान के तहत पुलिस टीमें घर-घर जाकर अपराधियों का सत्यापन कर रही हैं। वहीं जो अपराधी फरार चल रहे हैं उनको पकड़ने के लिए काम कर रही है। रात को भी पुलिस की दो टीमें दौराला थाना क्षेत्र के गांव लोइया में सत्यापन करने पहुंची।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि ऑपरेशन पहचान के तहत पुलिस द्वारा अपराधियों के सत्यापन का अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार रात भी पुलिस थाना दौराला के तहत लोईया गांव क्षेत्र में पहुंची है। निर्देशन में दो टीमें बनाकर लगाई गईं। ये टीमें घरों में जाकर अपराधियों का सत्यापन कर रही हैं। लोइया गांव में भी हिस्ट्रीशीटर और अपराधियों की पहचान का अभियान चलाया गया।
इस गांव में 4 हिस्ट्रीशीटर हैं। वहीं एक हिस्ट्रीशीटर घर से फरार चल रहा है। जो एक मुकदमे में वांछित है। बाकी जो अपराधी फरार चल रहे हैं। उनकी भी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि लगातार यह सत्यापन अभियान चलता रहेगा। क्राइम कंट्रोल के लिए यह सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment