राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने लगाया एक पेड़ मां के नाम
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर एक पेड़ मां के नाम से साप्ताहिक अभियान की शुरुआत की गई। अभियान के पहले दिन विभाग की सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपने पास से लाए पौधों से विभाग को सजाया और इन पौधों की रक्षा का भार लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
आईआईएमटी में स्कूल ऑफ मीडिया फिल्म एंड टेलीविजन स्टडीज में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्कूल के विभागाध्यक्ष विशाल शर्मा ने बताया कि हमें पर्यावरण को बचाने की नहीं बल्कि बल्कि खुद को बचाने की जरुरत है। पर्यावरण रहेगा तो ही हम रहेंगे हमारी आने वाली पीढ़ी सलामत रहेगी। विभाग के शिक्षक डॉ विवेक सिंह ने बताया कि पेड़, पर्यावरण की रक्षा करते हैं मगर हमें उनकी रक्षा की जिम्मेदारी के लिए अगली पीढ़ी को देने और इससे जोड़ने की जरुरत है। संकाय अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने इसे प्रधानमंत्री की बेहतरीन पहल करार देते हुए कहा कि पौधा रोपण को एक भावना से जोड़ने की जरुरत है। इसलिए अभियान को ‘एक पेड़ मां के नाम’ नाम दिया गया है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पौधे के गमले पर अपनी माता या पिता का नाम लिख कर विभाग में लगा दिया। छात्र छात्राओं ने अपने लाए पौधे का परिचय देते हुए मंच से बताया कि इस पौधे को अपने अभिभावकों में से किस को समर्पित कर रहे हैं। कार्यक्रम की संयोजक डॉ पृथ्वी सेंगर ने बताया कि विद्यार्थियों को इस अभियान के जरिए प्रकृति के और ज्यादा करीब लाने का प्रयास किया जा रहा है। अभियान का सफल संचालन अमित कुमार राय ने किया। डॉ विवेक सिंह, डॉ बिनिश परवीन, कपिल, विभोर गौड़ आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment