डॉक्टर के क्लीनिक  में चोरी

बदमाश ने कमरे में घुसकर वारदात को दिया अंजाम, आरोपी सीसीटीवी में कैद

मेरठ।लालकुर्ती थाना क्षेत्र स्थित शिव चौक पर मौजूद एक डॉक्टर के क्लीनिक के अंदर चोर घुस गया। जहां चोर ने क्लीनिक में जमकर तोड़फोड़ की उसके शीशे तोड़ दिए और क्लीनिक में रखी नगदी को चोरी कर ली।

इस दौरान चोर क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सोमवार दोपहर को डॉक्टर अपने क्लीनिक पर पहुंचे तब घटना का खुलासा हुआ जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

बच्चा पार्क स्थित वेस्टर्न कचहरी रोड शिव चौक के पास डॉक्टर एसके गुप्ता का क्लीनिक है। रविवार देर रात को एक चोर ने उनके क्लीनिक में कुंबल किया और कर क्लीनिक में घुस गया। चोर ने क्लीनिक में जमकर तोड़फोड़ की और क्लीनिक शीशे तोड़ डालें। इस दौरान चोर ने काउंटर की दराज में रखी लाखों रुपए की नगदी को चोरी कर लिया। घटना के दौरान चोर क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया था। सोमवार दोपहर को जब डॉक्टर एस के गुप्ता अपने क्लीनिक पर पहुंचे सब घटना का खुलासा होने पर उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर चोर की तलाश शुरू कर दी है वही डॉक्टर एस के गुप्ता ने अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है थाना पुलिस का कहना है कि जल्द घटना का खुलासा कर कर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts