गांधी बाग में स्कूली बच्चों ने मचाया हुड़दंग सरदार पटेल के स्टैचू को किया क्षतिग्रस्त
मेरठ। गुरुवार को कैंट स्थित गांधी बाग पार्क में स्कूली बच्चों ने जमकर उत्पाद मचाया जिसमें कुछ स्टैचू व पोस्ट क्षतिग्रस्त हो गए सूचना पर गांधी बाग र्कोमचारियों ने मौके पर कई हुड़दंगी बच्चों को पकड़ लिया ।
बच्चे सनातन धर्म वर्धमान अकैडमी व सीएबी इंटर कॉलेज सहित अन्य स्कूलों में पढ़ते हैं, वहीं गार्डन् के इंजार्च राजकुमार शर्मा ने बताया की उन्हें सूचना मिली थी कि पार्क में कुछ स्कूली बच्चों द्वारा सरदार पटेल मदर टैरेसा के स्टैचू व पोस्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया है। मौके पर गांधी बाग के कर्मचारीयों द्वारा हुड़दंगी बच्चों को पकड़ लिया गया उनके पेरेंट्स को बुलाया गया है । बता दें कैंट बोर्ड द्वारा कॉन्टैक्टर एवं गांधी बाग इंचार्ज को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल समय अंतराल में किसी भी स्कूल ड्रेस में बच्चों को गांधी बाग में प्रवेश न दिया जाए।
No comments:
Post a Comment