प्रत्युषा बनर्जी के एक्स बॉयफ्रेंड पर भड़कीं उर्फी जावेद
मुंबई। उर्फी जावेद ने प्रत्युषा बनर्जी के एक्स बॉयफ्रेंड की सोशल मीडिया पर क्लास लगा दी। एक्ट्रेस ने ना केवल उनकी ड्रेस पर कमेंट करने वाले को खरी खोटी सुनाई बल्कि प्रत्युषा केस याद दिलाकर ये भी कहा कि तुम्हें जेल में होना चाहिए।
सीरियल में आनंदी का रोल निभाकर प्रत्युषा बनर्जी फेमस हो गई थीं. लेकिन अचानक आई उनकी मौत की खबर ने 2016 में सबको चौंका दिया था।एक्ट्रेस की मौत को 8 साल हो चुका है, जिसके इल्जाम में एक्ट्रेस का एक्स बॉफ्रेंड राहुल राज सिंह भी जेल की हवा खा चुका है। हाल ही में राहुल ने कुछ ऐसा कर दिया कि उर्फी जावेद भड़क गईं और राहुल को ये तक कह डाला तुम्हें जेल में होना चाहिए था।
दरअसल, उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर अपनी ड्रेस की फोटो शेयर की थी। उर्फी की इस ड्रेस को राहुल ने मजाक उड़ाया और उन्हें कॉर्टून तक कह दिया। ये बात उर्फी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। इसके बाद उर्फी ने राहुल को फटकार लगाते हुए ऐसी बात कह दी जिसे पढ़ने के बाद राहुल को मिर्ची जरूर लगी होगी।
राहुल राज सिंह ने उर्फी को जैसे ही कॉर्टून लिखा तो उर्फी ने जवाब देते हुए कमेंट किया- 'जेल तुम्हारे लिए सही जगह है। हम सभी को प्रत्युषा याद है।' उर्फी का जवाब पढ़ते ही राहुल ने बात संभालने की कोशिश की। इसके बाद उर्फी के इस जवाब पर कमेंट करते हुए लिखा- 'तुम इसे दिल पर ले रही हो। ये सिर्फ तारीफ थी लोग सर्कस के टिकट खरीदते हैं।'
No comments:
Post a Comment