लिफ्ट हादसे वाला कैपिटल अस्पताल बंद, लाइसेंस कैंसिल

5 दिसंबर को इसी हॉस्पिटल में हुई थी महिला की मौत, अगर अस्पताल खुला तो होगा मुकदमा

मेरठ। गत  5 दिसंबर को कैपिटल अस्पताल में हुए लिफ्ट हादसे के बाद अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। अब तक लाइसेंस को सस्पेंड किया गया था लेकिन जांच समिति की जांच रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दिया है।अब अस्पताल कभी नहीं खुलेगा अगर अस्पताल खुला तो संचालकों के खिलाफ मुकदमा कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।

सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल संचालकों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया था। संचालक कोई सही जवाब नहीं दे पाए। अस्पताल पूरी तरह गलत तरीके से संचालित था। अवैध तरीके से लिफ्ट चल रही थी। इसके कारण महिला की मौत हुई थी। इसके कारण अस्पताल का लाइसेंस कैसिंल किया गया है।लाइसेंस कैंसिल की रिपोर्ट आवास विकास को भेज दी है। आवास विकास फैसला लेगा कि अस्पताल पर बुलडोजर चलाना है या क्या एक्शन लेना है।

इन पर हुआ मुकदमा

डॉ. कविता भाटिया, डॉक्टर,नरेंद्र कैपिटल, प्रबंधक हॉस्पिटल,राजा उर्फ भूरा, स्टाफप्रिंस, स्टाफ के साथ एफआईआर में कैपिटल हॉस्पिटल के मालिक कपिल त्यागी और डॉ. राजीव भूषण अग्रवाल के नाम भी लिखे हैं। मगर उन्हें अभी आरोपी नहीं बनाया गया है।

. डॉ. कविता के कहने पर कैपिटल हॉस्पिटल गए

अंकुश ने लिखा- मेरी पत्नी करिश्मा का इलाज डॉ. कविला भाटिया से चल रहा था। डॉ. कविता ने कहा मैं कैपिटल हॉस्पिटल में ऑपरेशन करती हूं। वहीं पर ऑपरेशन करुंगी। वहीं ऑपरेशन भी हुआ, इसके बाद हॉस्पिटल के दो पुरुष कर्मचारी राजा और प्रिंस लिफ्ट से मरीज को नीचे ला रहे थे। इसी बीच लिफ्ट टूट गई। करिश्मा की मौत हो गई। अस्पताल से मदद नहीं, रिश्तेदारों ने निकालापीड़ित पक्ष की ओर से एफआईआर में इस बात का जिक्र है कि करिश्मा को दबा देख सभी कर्मचारी वहां से फरार हो गए। अंकुश ने रिश्तेदारों को बुलाकर लिफ्ट से करिश्मा को निकलवाया। तब तक दबे हुए लगभग एक घंटा हो चुका था। करिश्मा को लिफ्ट से निकाले जाने के बाद वहां पर मौजूद कर्मियों से इलाज के लिए कहा गया।उन्होंने डॉ. कविता भाटिया, प्रबन्धक नरेन्द्र व कैपिटल हास्पिटल के मालिक से बात की। इसके बाद बताया कि हम इस समय इलाज नहीं कर सकते, किसी और हास्पिटल में ले जाओ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts