चौकी प्रभारी और कार्यालय में तैनात प्रभारियों के जारी हुए सीयूजी नंबर

 फोन न उठाने वाले चौकी प्रभारियों पर होगी कार्रवाई 

मेरठ। पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने रेंज में चौकी प्रभारियों और कार्यालय प्रभारियों को सीयूजी नंबर देने के आदेश दिए है।  शुक्रवार को जनपद में सभी चौकी प्रभारी और कार्यालय प्रभारियों को सीयूजी नंबर जारी कर दिए गए। कप्तान डा. विपिन ताडा ने आदेश कर दिया कि सभी नंबर चालू कर दिए जाएंगे। प्रत्येक चौकी और कार्यालय के बाहर भी प्रभारी का सीयूजी नंबर रविवार तक लिखवाने के निर्देश दिए गए।

पुलिस और प्रशासनिक अफसरों और थाना प्रभारियों के अलावा जनपद के चौकी प्रभारी और कार्यालय प्रभारियों के सीयूजी नंबर जारी कर दिए गए। एसएसपी ने बताया कि जनपद की 109 पुलिस चौकी और 20 कार्यालय प्रभारियों को सीयूजी नंबर दिए गए। सभी को जिओ कंपनी का सीयूजी नंबर मुहैया कराया है। सभी नंबर अपने कार्यालय के बाहर अंकित कराएंगे। ताकि प्रभारियों के बदलने पर उनका नंबर वहीं रहे, जिससे शिकायतकर्ता को चौकी प्रभारी का नंबर तलाश करने की जरूरत नहीं रहेगी। यानि अब थाना प्रभारियों की तरह चौकी प्रभारी को भी सीयूजी नंबर पर काल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

सीधे होगी कार्रवाई

एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि चौकी प्रभारियों को अपना नंबर क्षेत्र में वितरण करने के आदेश दिए है। ताकि यूपी-112 के साथ-साथ लोग चौकी प्रभारी के सीयूजी नंबर पर भी काल कर सकें।सीयूजी नंबर पर काल आने के बाद चौकी प्रभारी समय से नहीं पहुंचे तो उन पर कार्रवाई भी की जाएगी। थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को सीयूजी नंबर तत्काल उठाने के आदेश भी जारी किए गए है। यदि सीयूजी नंबर नहीं उठाने की शिकायत आई, तब सीधे कार्रवाई की जाएगी।

मोबाइल खुद खरीदे

सिम मिलने के बाद कुछ चौकी और कार्यालय प्रभारियों ने सिम चाकू ही नहीं किए। वह मोबाइल नहीं होने की बात कह रहे है। एसएसपी ने स्पष्ट कर दिया कि अपना सिम निकाल कर रख सकते हैं, पर सीयूजी नंबर हमेशा चालू रहेगा. अगले 24 घंटे में सिम चालू नहीं करने वालों पर भी कार्रवाई होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts