ताबड़तोड़ चाकू मारकर की गई शिवम की हत्या

पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया

मेरठ।  सरधना क्षेत्र में  गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता सुनील शर्मा के तहेरे भाई के साले शिवम उर्फ भूरा की हत्या में गांव की 6 साल पुरानी रंजिश सामने रही है। शिवम को बेहद बर्बरता से मारा गया। उसे गोली नहीं बल्कि उसके चेहरे, शरीर पर कई जगह चाकूओं से ताबड़तोड़ वार कर मारा गया है। शिवम उर्फ भूरा के चेहरे,गर्दन, सीने पर चाकू से लगभग 18 वार किए गए हैं। शुक्रवार को शिवम का पोस्टमार्टम हुआ तो रिपोर्ट में सारी क्रूरता सामने आई। शिवम की लाश लहुलूहान हालत में नहर के पास झाड़ियों में मिली थी। पुलिस ने इस मामले चार लोगों को हिरासत में लिया है। हत्या का उन पर जताया जा रहा है। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि शिवम को डराने के लिए कार में आए आरोपितों ने पहले फायरिंग कर उसे डराया। डरने के बाद शिवम बाइक से गिर गया। तो कार सवारों ने उसे उठाया और अगवाकर कार में ले गए। इसके बाद उसपर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। सिर्फ डराने के लिए हत्यारोपितों ने फायरिंग की थी। हत्या करने के बाद उसका शव नहर में फेंकने की प्लानिंग थी, लेकिन शव किनारे पर झाड़ियों में अटक गया।

जिस ऑल्टो कार से बदमाश शिवम को मारने आए जांच में सामने आया कि उस ऑल्टो पर अधूरा नंबर लिखा था। शिवम हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र के गांव बड़ौदा हिंदुवान का मूल निवासी था। विनीत की राधना तिराहे पर खाद-बीज की दुकान है। दुकान का संचालन शिवम ही करता था। शिवम गुरुवार शाम छह बजे दुकान बंद कर बाइक से अक्खेपुर लौट रहा था। व विरोध करने पर फायरिंग की। इसके बाद शिवम को उठाकर गांव सलावा की ओर नहर की पटरी पर ले गए। वहां पर चाकू से वार कर शिवम की हत्या कर दी और शव नहर में फेंक दिया। बदमाशों का पीछा कर रहे ग्रामीणों ने कांबिंग कर शव तलाश लिया।

बड़ौदा गांव के प्रधान पर हत्या का आरोप

शिवम के फूफा योगेंद्र की तरफ से बड़ौदा हिंदुवान के प्रधान तेजपाल और उसके साथियों को नामजद किया गया है। जो फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में हापुड़, मेरठ से लेकर बिजनौर, आसपास के जिलों में लगी हैं। शिवम के घरवालों ने बाया कि दरअसल शिवम ने 6 साल पहले अपने साथियों के साथ मिलकर गांव में तेजपाल पर जानलेवा हमला किया था। तभी से तेजपाल शिवम का दुश्मन बन गया। क्योंकि इस हमले से तेजपाल को लगा कि उसकी प्रतिष्ठा कमजोर हो गई है। इसलिए उसने शिवम उसके साथियों को अपना दुश्मन मान लिया और बदले की आग में जल रहा था।

6 साल पुरानी रंजिश में हत्या

पुलिस जांच में सामने आया है कि तेजपाल ने ही छह साल पुरानी रंजिश में शिवम को मारा है। हालांकि अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है। शिवम की लाश फेंकने के बाद इसके बाद मोबाइल घर पर छोड़कर हत्यारोपित प्रधान तेजपाल फरार हो गया। पुलिस ने उसकी पत्नी, बहनोई व उसके दो रिश्तेदारों को हिरासत में लिया है।

तेजपाल के डर से ही बहन के घर आया था शिवम

तेजपाल के डर से ही शिवम के घरवालों ने शिवम को बहन के घर मेरठ अक्खेपुर भेज दिया था। उसके बाद भी तेजपाल ने छह साल बाद अक्खेपुर से ही शिवम को उठवा कर हत्या कर दी। पुलिस की जांच में सामने आया कि तेजपाल पर पहले से छह मुकदमे दर्ज हैं। दो मुकदमे जानलेवा हमले के हैं। तेजपाल के मोबाइल की लोकेशन लगातार घर पर आ रही थी। क्योंकि मोबाइल को घर छोड़कर ही वह फरार हो गया है। बता दें कि तेजपाल पर हमले में गांव के लंबू और संजय को नामजद किया था। पुलिस की विवेचना में शिवम का नाम भी खोला गया था। उसके बाद पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया था। जमानत पर तीनों जेल से बाहर आ चुके हैं। अब तक दो की मौत हो चुकी है।

सत्ताधारी नेताओं का मिलता रहा है संरक्षण

मृतक के घरवालों और ग्रामीणों के अनुसार प्रधान तेजपाल बड़ौदा की राजनीति में हमेशा सत्ताधारी नेताओं की शरण मे ंरहा है। फिलहाल वो फरार है। पुलिस इस बार तेजपाल के पुराने मुकदमे का ब्यौरा जुटाकर उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी करने जा रही है। उसकी तलाश को हापुड़, बिजनौर और दिल्ली में तीन टीम दबिश डाल रही है। तेजपाल के बेटे भी घटना के बाद से फरार चल रहे हैं।

पुलिस का कहना है

वहीं पूरे मामले में एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शिवम हत्याकांड में आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें लगी हैं। पुरानी रंजिश का मामला प्रथम द़ष्टया लग रहा है। परिजनों का आरोप है कि प्रधान तेजपाल ने हत्या कराई है जो अभी फरार है। पुलिस ने मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts