अटल जी का जन्म शताब्दी समारोह

भविष्य के भारत के परिकल्पना पुरुष थे अटल जीः सीएम योगी
लखनऊ (एजेंसी)।भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर उत्तर प्रदेश में सुशासन सप्ताह मनाया गया। इस मौके पर प्रदेश के हर जिले में आयोजन हुए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में अटल जी को श्रद्घांजलि दी। इस मौके पर सुशासन को लेकर निबंध व भाषण प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल जी भविष्य के भारत के परिकल्पना पुरुष थे। उनकी सरकार ने देश को सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ाया। वो एक ऐसे राजनेता थे जिनका विरोधी भी सम्मान करते थे।
उन्होंने कहा कि अटल जी की बोलने की कला का कोई सानी नहीं था। विरोधी भी उनके भाषणों के मुरीद थे। उनका यह कथन 'सरकारें आएंगी, जाएंगी, पार्टियां बनेंगी, बिगड़ेंगी, मगर यह देश रहना चाहिए', आज भी मंत्र की तरह सबके मन में गूंजता रहता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts