हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से कई घरों के उपकरण जले

 लाइन जोड़ने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों का किया घेराव

मेरठ। मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र के शौकीन गार्डन में हाईटेंशन तार टूटने से बड़ा हादसा होने से बच गया। तार की चपेट में आकर एक बच्चा मामूली रूप से झुलस गया। वहीं तार टूटने से हुई स्पार्किंग के चलते करीब एक दर्जन घरों के बिजली उपकरण फुंक गए। पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई।जानकारी मिलने पर बिजली विभाग के कर्मचारी तार को जोड़ने पहुंचे तो कॉलोनी के लोगों ने घेराव कर हंगामा किया और तार नहीं जोड़ने दिया। जिसके बाद बिजली विभाग के जेई और एसडीओ मौके पर पहुंचे तो उनका घेराव किया। पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों को समझाकर शांत करने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने तार जोड़कर बत्ती चालू कराई।

शौकीन गार्डन शनिवार को हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर मकानों पर गिर गया था। तार की चपेट में आने वाले मकानों में आग लग गई थी। और मकान में मौजूद इलेक्ट्रिक उपकरण भी जल गए थे लाइन की चपेट में आने से एक बच्चा मामूली रूप से झुलस गया था।बच्चा हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। वहीं रात में बिजली विभाग के कर्मचारी टूटे हुए तार को जोड़ने के लिए पहुंच गए इस दौरान कॉलोनी के लोगों ने उनका विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। हंगामे की जानकारी मिलने के बाद बिजली विभाग के एसडीओ और जई शौकीन गार्डन पहुच गए।कॉलोनी के लोगों का कहना था कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने घनी आबादी वाली कॉलोनी के बीच से हाई वोल्टेज लाइन के तार डाले हुए हैं जिसके चलते कई बार हादसे से हो चुके हैं। हादसे में दो लोगों की मौत भी हो गई थी।कॉलोनी के लोग हाई टेंशन लाइन को हटाने की मांग करने लगे एसडीओ का घिराव होने पर बिजली कर्मचारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को भी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर तार को जुड़वाया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts