नुक्कड़ नाटक माध्यम से शहीदों को किया नमन
मेरठ । सोमवार को डीएवी पब्लिक स्कूल,
के 70वी बटालियन एन सी सी कैडेट्स द्वारा मेरठ के हनुमान चौंक तथा औघड़नाथ मंदिर पर सन् 1857 के क्रांतिकारियों के बलिदान को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
मेरठ के वीर सपूत क्रांतिकारी मंगल पांडे ने 1857 की क्रांति का उद्घोष किया और इसी तथ्य को उद्घाटित करते हुए डीएवी के विद्यार्थियों ने क्रांति दिवस के उपलक्ष्य में मंगल पांडेजी को श्रद्धांजलि देते हुए पुनः उस काल को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदर्शित किया एवं साथ ही अन्य क्रांतिकारी जैसे वीर नाना साहब एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई आदि के प्रति भी श्रद्धा भाव प्रदर्शित किया।एएनओ लेफ्टिनेंट शेफाली मल्होत्रा के निर्देशन में डीएवी शास्त्री नगर, के 18 कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक में भाग लिया।
No comments:
Post a Comment