अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह का आयोजन
जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र कार्यालय के परिसर में किया गया हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन
मेरठ।गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 8 दिसंबर 2024 से 15 तक "अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह" का आयोजन तथा हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, कार्यालय के परिसर में किया गया।
उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार द्वारा समय समय पर हस्तशिल्प योजनाओं व स्वरोजगार की योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी तथा उक्त प्रदर्शनी में भाग लेने वाले हस्तशिल्पियों का उत्साहनवर्धन किया गया। प्रदर्शनी में प्रतिभाग लेने वाले हस्तशिल्पियों को इस कार्यालय के सहायक प्रबंधक श्री दिनेश कुमार, सहायक प्रबंधक, श्री प्रमोद कुमार द्वारा हस्तशिल्प से संबंधित एवं विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। सप्ताह के अंतिम समापन दिवस पर आर्टीफिशियल ज्वैलरी, ग्लास एण्ड वुडन बीड्स ज्वैलरी, मूतियां, आर्ट एण्ड काफ्ट, हथकरघा निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी हस्तशिल्पियों द्वारा लगायी गयी। प्रदर्शनी में शिप्रा शर्मा का उत्पाद आर्ट एण्ड काफ्ट सर्वश्रेष्ठ रहा।
समापन समारोह के अवसर पर उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार द्वारा हस्तशिल्पियों को योजनाओं की जानकारी देते हुए इस तरह के आयोजनों में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की गयी। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले हस्तशिल्पियों को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए गये। इस अवसर पर श्री दिनेश कुमार सहायक प्रबन्धक, प्रमोद कुमार, सहायक प्रबंधक, रजी अहमद उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment