सर्दी को देखते हुए एसडीएम ने गौशाला का किया निरीक्षण
- तैनात कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश
- पशु चिकित्सक गौवशों की करें जांच
शिकारपुर : सोमवार की रात एसडीएम दीपक कुमार ने नगर पालिका द्वारा संचालित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। सर्दी के मौसम को देखते हुए पशु चिकित्सक को गौवंशों की नियमित जांच के निर्देश दिए हैं। उसी दौरान गौशाला में तैनात कर्मचारियों को सर्दी के मौसम को देखते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं।
शिकारपुर अनाज मंडी में नगर पालिका परिषद द्वारा अस्थाई गौशाला संचालन किया जा रहा है। गौशाला में कई दर्जनों गौवंशों को संरक्षित किया गया है। बढ़ती सर्दी के मौसम को देखते हुए सोमवार की रात करीब दस बजे एसडीएम दीपक कुमार पाल ने गौशाला का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने गौशाला में संरक्षित गौवशों का पर्याप्त चारा सहित ठंड से बचाव की व्यवस्था का जायजा लिया। गौशाला में तैनात कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में समय से गोवंशों को चारा खिलाया जाए। सर्दी अधिक होने पर समय-समय पर गौवशों को गुड़ दिया जाए। गोवंश को लेकर कर लापरवाही मिलने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने गौशाला में तैनात कर्मचारियों से पशु चिकित्सक के बारे में जानकारी ली। उसी दौरान उन्होंने पशु चिकित्सक को सर्दी के मौसम को देखते हुए गौवंशों की जांच सहित उपचार के निर्देश दिए हैं। सर्दी के मौसम में गोवंशों का विशेष ख्याल रखा जाए।
No comments:
Post a Comment