नए साल पर हुड़दंग किया तो जाएंगें जेल
डीआईजी ने न्यू ईयर ईव को लेकर जारी की गाइडलाइन
मेरठ।नए साल 2025 के जश्न के कारण रेंज का माहौल खराब न हो इसके लिए पुलिस अलर्ट है। मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने नए साल के जश्न को लेकर पुलिस को दिशा निर्देश दिए हैं। जिलों में कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत हुडदंगियों पर लगाम लगाने के लिए पूरी गाइडलाइन जारी की है।
जिसमें डीआई की ओर से निर्देश दिए गये है कि सभी थाने न्यू ईयर इव एवं न्यू ईयर के लिए अपना ड्यूटी चार्ट बना ले और पर्याप्त संख्या में नाइट ड्यूटी रखें, प्रमुख स्थलों का राजपत्रित अधिकारी स्वयं भ्रमण कर लें। कोई नई परंपरा ना डाली जाए।नए साल की आड में किसी को भी बिना लाइसेंस के साथ पार्टी करने की अनुमति ना दें, शराब पीकर झगड़े होने और गोलीबारी आदि से कानून-व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका रहती है। सभी सीओ देखें कि चौकी स्तर पर सांठगांठ करके कोई अनाधिकृत रूप से कोई पार्टी ऑर्गनाइज ना करे, ना ही कोई नियम विरुद्ध परमिशन जारी करें। इसके लिए सभी थानों और चैकियों को भलीभांति ब्रीफ करें।आबकारी विभाग द्वारा जारी लाइसेंसों की सूची प्राप्त कर लें, सूची के अतिरिक्त कहीं पर भी नववर्ष समारोह के दौरान शराब पार्टी आदि में व्यवसायिक वितरण न होने पाये। सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जाए। ऐसे लोगों पर एक्शन लिया जाए। ट्रैफिक पुलिस यातायात को लेकर डायवर्जन प्लान और ड्यूटी चार्ट बनाकर फ्लो करे। शहर के प्रमुख चौराहों, कटों, हाइवे, सड़कों पर पूरी तरह फोर्स रहे। ताकि कहीं जाम न लगे। स्टंटिंग, ओवर स्पीडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों पर भी नजर रखी जाए। उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए। वाहनों को सीज कर चालान काटे जाएं। किसी प्रकार की रोड दुघर्टना होने पर तुरंत घायलों के इलाज की व्यवस्था रखें।यदि कहीं से कोई उपरोक्त संबंध में शिकायत होती है या हुड़दंग होता है, या गोली आदि चलने की सूचना आती है, या मिलावटी शराब से जुड़ा मामला आता है, तो चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी की जिम्मेदारी होगी। सभी लोग पहले ही इससे जुड़ी ब्रीफिंग कर दें। केवल लाइसेंसी दुकानों पर ही शराब की बिक्री की जाए। लिकर शॉप्स भी समय से बंद कर दी जाएं।
No comments:
Post a Comment