धामपुर में किसान मजदूर संगठन का धरना
एमडी के खिलाफ कार्रवाई की मांग, बोले-जल्द समस्याओं का समाधान हो
धामपुर।धामपुर के अफजलगढ़ क्षेत्र के उद्देश्य प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति कसमपुरगढ़ी में शनिवार को किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने समिति के एमडी को सस्पेंड करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
किसान मजदूर संगठन की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कविता राणा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने समिति के चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने समिति के एमडी शिव बहादुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एमडी द्वारा बिना बोर्ड की सहमति के दो डायरेक्टरों को फर्जी तरीके से सस्पेंड किया गया, जिन्हें बहाल किया जाना चाहिए।
कविता राणा ने बताया कि एमडी पर आरोप है कि वह डायरेक्टर्स का उत्पीड़न कर रहे हैं और किसानों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने यह भी मांग की कि डिफॉल्टर किसानों की कुर्की तुरंत बंद की जाए।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि अगर पांच दिनों के भीतर इन समस्याओं का समाधान नहीं होता, तो संगठन समिति में तालाबंदी करने के लिए बाध्य होगा।इस दौरान जिला अध्यक्ष कविता राणा, कपिल राजपूत, नितिन चौहान, ज्योति चौहान, उपासना चौहान, रीनू चौहान, रीना, ममता समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment