मेरठ की बेटी फिल्म इंडस्ट्री में बेहतर काम के लिए अवार्ड से नवाजी गयी
दिल्ली के होटल में चंचल खटाना मिसेज इंडिया प्राइड ऑफ नेशन में स्पेशल कैटेगरी अवार्ड व क्राउन किया गया सम्मानित
मेरठ। कहते हुए है जब हौसले बुंलद हो तो कोई भी टारगेट आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। इस सपने को मेरठ हसनपुर की बेटी ने पूरा किया है। बीती रात को दिल्ली के जे डब्लयू मैरियट होटल में चंचल खटाना को स्पेशल अवार्ड व क्राउन से नवाजा गया । यह मेरठ के लिए गौरव की बात है।
मूल रूप से हसनपुर निवासी वर्तमान गाजियाबाद निवासी चंचल खटाना 2008 मे दिल्ली मिस दिल्ली रह चुकी है। वर्ष 2009 से 2023 में बतौर इंटरनेशनल एयरलाइंस में केबिन मैनेजर के रूप में कार्यरत है। 2023 में चंचल खटाना मिसेज टाइमलैस ब्यूटी अवार्ड इंडिया प्राइड ऑफ नेशनल एमपावरिंग वूमैन ऑफ उत्तर प्रदेश के मिनिस्टरी ऑफ चाइंड वूमैन वेलफेयर बेबी रानी मौर्य के हाथों प्राप्त कर चुकी है। चंचल खटाना जवाहर लाल नेहरू विवि पर बनी मूवी में डीन का रोल कर चुकी है। मूवी स्टूडेंट पॉलिटिक्स व वामपंथी के प्रति जागरूकता पर बनायी गयी थी। उनकी वेब सीरीज पर लाइफ हील गयी मूवी रीलीज हो चुकी है। चंचल कई नामी गिरामी कंपनियों के लिए विज्ञापन कर चुकी है। चंचल वर्तमान में कई प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है। चंचल के पति रोहित चौहान एयर फोर्स से सेवानिवृत है वर्तमान में वह दिल्ली में टीसीए कंपनी में बतौर कॅाप्रेंट अफेयर्स व पाेलिसी के इंडिया हेड के रूप में कार्यरत है। अपने को अवार्ड पर चंचल खटाना का कहना है कि महिलाओं को अपने को कभी भी कमजोर नहीं समझना चाहिए । वह भी पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकती है। महिलाए अपनी सोच को मजबूत करे तो हर मुकाम हासिल हो सकता है।
No comments:
Post a Comment