मेडा की बोर्ड बैठक में लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय 

 उड्डयन विभाग को मिलेगी ब्याज मुक्त जमीन 

 मेडा में आऊट सोर्सिग पर रखे जाएंगे लेखपाल तीस कर्मी 

 मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण की अहम बोर्ड बैठक में जनहित के कई मुद्दों पर निर्णय लिए गये है। परतापुर हवाई पट्टी का विस्तार करके हवाई उड़ान पूरा होने की पहली बाधा पार हाे गयी है। जो 27.59 एकड़ जमीन नागरिक उड‍्डयन विभाग उत्तर प्रदेश के नाम दर्ज नहीं हाे पा रही थी। उसका रास्ता साफ हाे गया है।मेडा ने खरीदी गयी जमीन का ब्याज माफ कर दिया है। शासन द्वारा मूल धनराशि और विकास शुल्क जमा करते ही मेडा इस जमीन का नागरिक उड्डयन विभाग के नाम बैनाम कर देगा। बैठक में पूरे नगर निगम क्षेत्र में कंप्रेहेंसिव सीवेज ड्रेनेज डेवलपमेंट  प्लान बनाया गया है। इस प्लान को पचास साल के विजन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा। कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे मेडा में आऊट सोर्सिग पर लेखपाल व  पचास कर्मियाें को रखा जाएगा। 

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मेडा के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे समेत अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि ड्रेनेज ओर सीवेज सिस्टम का रखरखाव नगर निगम करता है इसलिए ड्रेनेज प्लान भी निगम बनाएगा। इसके लिए जो भी कंपनी प्लान तैयार करेगी उसमें आने वाले खर्च का भुगतान मेडा करेगा। 15 दिन में नगर निगम को इसके लिए कार्ययोजना मंडलायुक्त के समक्ष प्रस्तुत करनी होगी। यह प्लान 50साल के भविष्य को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे मेडा में तीस कर्मचारियों को आऊट सोर्सिग पर रखे जाएंगे। इसमें सेवानिवृत व मृतक आश्रितों को वरीयता दी जाएगी। इसके में दो ड्राफ्टमैन, एक लेखपाल, एक लेखाकार, एक विधि अधिकारी , एक प्लानिंग असिस्टेंट व पांच डिप्लोमा होल्डर युवा आदि रखे जाएंगे। बैठक में मेडा ने गढ़ रोड स्थित वैशााली कॉलाेनी का नक्शा निरस्त कर दिया है। इसके लिए फिर से स्वीकृत करने का प्रस्ताव रखा गया। वही बैठक में मित्रलोक आवासीय सहकारी आवास समिति  के लिए नलकूप विभाग से संबधित भूमि का चिह्राकंन करा लिया गया है निर्णय लिया गया कि जो भूमि नलकूप विभाग की है। उसे अलग करते हुए बाकी काॅलोनी का मानचित्र स्वीकृत कर दिया जाए। ताकि वहा रह रहे लोगों के आवास के मानचित्र स्वीकृत हो सकें। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि वेदव्यासपुरी के अंसल के आवंटी सरचार्ज स्वंय देने को तैयार हो तो मेडा उस प्लाट का बैनामा सीधे आंवटी के पक्ष में कर देगा। 

 बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है शताब्दी नगर में दिल्ली ,गुरूग्राम की तर्ज पर वही के बिल्डर्स अपार्टमेंट बनाएगे। टाऊनशिप में निवेश आकर्षित करने के लिए यहां का एफएआर बढ़ा दिया गया है। वर्तमान में एफएआर 1.50है जिसे बढ़ाकर 2.50 कर दिया गया है। इससे निवेश बढे़गा ग्रुप हाऊसिंग के लिए प्लाट को बढ़े एफएआर का लाभ मिलेगा। बैठक में  मेजर ध्यान चंद खेल विवि सवाला व कैली गांव में जमीन परबनाया जा रहा है।भविष्य में इसके विकास के लिए इस क्षे को मेरठ महायोजना  2031 में शामिल करने का प्रस्ताव बोर्ड ने स्वीकृत कर दिया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इसके आसपास के दो गांव नित्यानंद व गोविंदपुरी को भी महायोजना में शामिल किया जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सोहराब गेट बस अडडे के निर्माण होने बसों का संचालन लोहिया नगर में अस्थायी रूप से किया जाएगा। मेडा किराए पर भूमि उपलब्ध कराएगा। जिन शर्तो के तहत आआरटीएस परियोजना के लिए एनसीआरटीसी को शताब्दी नगर में कास्टिंग यार्ड के लिए जमीन किराए पर दी गयी है। उसी शर्त पर परिवहन निगम को भी जमीन दी जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts