यूट्यूबर ने मौत को लगाया गले 

 महिला मित्र के साथ रिलेशनशिप में पल्लवपुरम में रह रहा था ,जांच में जुटी पुलिस 

 मेरठ । थाना पल्लवपुरम  क्षेत्र के अंलस कोर्टयार्ड  में एक मकान में एक यूट्यूबर ने फांसी लगा कर जान दे दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज कर मामले की जांच पड़ताल आरंभ कर दी है। 

 जानी के नेक गांव  निवासी दीपक शर्मा  कुछ साल पहले एक न्यूज चैनल में बतौर एक पत्रकार थे वर्तमान में वह देहरादून में एक यू टयूब चैनल के कार्य कर रहे थै। 2019 वह काम के सिलसिले में देहरादून गये थे। तब से वह वापस नहीं लौटे थे। गांव के काफी लोगों से उसने उधार रूपये ले रखे थे। वर्तमान में वह पल्लवपुरम क्षेत्र के अंसल टाउन कॉलोनी में रोज आवर की सातवीं मंजिल पर किराए के फ्लैट में काउंसलर के साथ लिवइन रिलेशन में रह रहा  था। सोमवार की शाम जब काउंसलर मकान में पहुची तो अंदर से दरवाजा बंद था। आवाज देने के बाद भी जब कोई जवाब अंदर से नहीं मिला तो गार्ड की मदद से दरवाजे की जाली काटकर अंदर पहुंचा जा सका। पंखे से बंधी चुनरी से दीपक का शव लटका हुआ था। सूचना  थाना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को किसी तरह नीचे उतार कर उसकी तलाशी ली। जेब से कोई साेसाईड नोट नहीं मिला। एसओ प्रभाारी मनेश सिंह ने बताया कि मृतक के बच्चे व पत्नी गांव में रहते है। परिजनों को जानकारी दे गयी है। मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts