मेरठ एटीएफ ज्ञानेन्द्र ढाका गैंग के 25 हजारी बदमाश अरूण काे किया गिरफ्तार
पूर्व चेयरमैन की हत्या में चल रहा था फरार
मेरठ। मंगलवार को एसटीएफ मेरठ की टीम ने कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका के साथी 25 हजार के इनामी अरुण को गिरफ्तार किया है। अरुण बागपत के ढिकौली गांव निवासी प्रवीण उर्फ बब्बू चेयरमैन की हत्या के बाद से फरार चल रहा था। अरुण पर तीन हत्याओं समेत 9 मुकदमे दर्ज हैं।
एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि 29 अक्टूबर 2024 को अरूण ने अपने साथी ज्ञानेन्द्र ढाका, सोनू छिल्लर और अक्षय के साथ मिलकर प्रवीण उर्फ बब्बू चेयरमैन निवासी ग्राम ढिकौली थाना चांदीनगर बागपत की हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में चांदीनगर थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। सोनू छिल्लर और ज्ञानेन्द्र ढाका जेल जा चुके हैं। अरुण फरार चल रहा था।एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि 25 हजार का इनामी वांटेड अरुण बागपत के सांकलपुटटी गांव की तरफ जाने वाला है। एसटीएफ टीम ने अरूण को ग्राम सिखेड़ा से सांकलपुटटी की तरफ जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ है।
एसटीएफ एसपी बृजेश कुमार सिंह के मुताबिक अरूण ने पूछताछ पर बताया कि वह पहली बार वर्ष 2013 में थाना बड़ौत से हत्या के प्रयास के मामले में जेल गया था। इसके बाद उसने अपने साथी के साथ मिलकर वर्ष 2014 में अपने गांव के रहने वाले कलीराम की हत्या कर दी। वर्ष 2021 में अरुण ने थाना चांदीनगर क्षेत्र में अपने साथी के साथ मिलकर मोनू त्यागी की हत्या की अंजाम दिया।
No comments:
Post a Comment