नए साल की जश्न में डूबा शहर , देर रात तक थिरकते रहे युवा
असामाजिक तत्वाें पर पुलिस की रही पैनी नजर
मेरठ। नए साल की खुशियां मनाने के लिए मेरठ देर रात तक झूमा। होटलों में जश्न मना। आतिशबाजी हुई और जैसे ही रात के 12 बजे तो लोगों ने एक दूसरे को नए साल की मुबारकबाद पेश की। देर रात तक देर तक युवा झुमते नजर आए ।
नए साल की खुशियों में शहरवासी देर रात तक सराबोर रहे। शहर के विभिन्न होटलों में नए साल को लेकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सड़कों पर भी नए साल का धमाल मचा। हालांकि पुलिस की सख्ती और सर्द मौसम के चलते सड़कों पर 'हुड़दंग' नहीं हो पाया। नए साल के जश्न को देखते हुए शहर में ट्रैफिक डाइवर्ट भी किया गया था। नए साल का धमाल देर रात तक जारी रहा। लोग संगीत की थाप पर थिरकते रहे। नए साल का जश्न मनाने विभिन्न होटलों में इकट्ठा हुए युवा देर रात तक संगीत की थाप पर थिरकते रहे।नए साल की आमद की मुबारकबाद देने के लिए शहर के होटलों ने भी पूरी तैयारी की हुई थी। विभिन्न होटलों को बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया था। कई बड़े होटल तो थीम के आधार पर सजे हुए थे। दिल्ली रोड से लेकर गढ़ रोड और बेगमपुल के विभिन्न होटलों में लोग देर रात तक थिरकते रहे। उधर पुलिस ने होटलों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों पर कड़ी नजर बनाए रखी और कहीं भी 'फूहड़ता' नहीं होने दी। बताते चलें कि शहर के सभी होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को पुलिस ने पहले ही हिदायत दे दी थी कि उनके यहां आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम तहजीब के दायरे में होने चाहिएं और प्रशासन से बिना अनुमति लिए कोई भी कार्यक्रम आयोजित न किया जाए। होटल और रेस्टोरेंट के अलावा कई निजी संस्थाओं ने भी नव वर्ष के आगमन पर कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए। शहर में सभी डीजे सिस्टम बुक थे। इसके अलावा शहर के विभिन्न चौराहों को नव वर्ष के उपलक्ष में आकर्षक तरीके से सजाया गया था।
नए वर्ष आयोजनों को लेकर शहर में भारी वाहनों का प्रवेश रात 2 बजे तक प्रतिबंधित रहा। नव वर्ष के जश्न को लेकर शहर में रूट डायवर्जन भी रहा। बड़े और भारी वाहनों को सुबह 6 बजे से लेकर देर रात तक शहर में एंट्री नहीं दी गई। नए साल के जश्न में खलल न पड़े और कोई सड़क दुर्घटना न हो, इसी को देखते हुए पुलिस ने यह डायवर्जन लागू किया था। जाम से बचने के लिए भी शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री की टाइमिंग भी बढ़ा दी गई थी। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार सहित सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करते रहे।
नव वर्ष के जश्न पर पुलिस की पैनी नजर रही। होटलों से लेकर मुख्य मार्गों पर पुलिस गश्त करती रही। बेगमपुल चौराहे पर हुड़दंगियों की रोकने के लिए के अतिरिक्त चौकसी बरती गई। एसएसपी डॉ विपिन टाडा और एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह सहित सभी क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष अलर्ट मोड पर है। जिले के आला अधिकारी भी बेगमपुल पर देर रात तक कैंप किए हुए थे। एलआईयू से लेकर खुफिया तंत्र भी पूरी तरह से अलर्ट रहा। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि पुलिस ने लगभग सभी होटल संचालकों को नोटिस भेज कर इस बात का लिए पहले ही अलर्ट कर दिया था कि न्यू ईयर पार्टी के दौरान रात को 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पाबंदी रहेगी। हालांकि इस आदेश का कहीं पर असर हुआ और कहीं नहीं।
पुलिस ने नव वर्ष पार्टियों के दौरान जहां हुड़दंगियों पर नजर बनाए रखी वहीं सड़क पर स्टंट करने वाले युवकों पर भी पुलिस ने पैनी निगाह रही। हापुड़ स्टैंड, दिल्ली रोड, शास्त्री नगर, बेगमपुल और दूसरे मुख्य मार्गों पर पुलिस ने स्टंटबाजी को रोकने के लिए पहले से ही पुलिसकर्मी तैनात किए थे।
No comments:
Post a Comment