हरियाणा साइबर क्राइम टीम का ठगी में तीन स्थानों पर छापा 

1.33 करोड़ की ठगी का मामला, 3 आरोपियों को रिमांड पर लेकर पहुंची पुलिस

मेरठ।  लिसाड़ी गेट में हरियाणा के नारनौंद हांसी साइबर की टीम ने बीती रात को  छापेमारी की टीम तीन ठगों को रिमांड पर लेकर मेरठ पहुंची थी। हरियाणा पुलिस ने ठगी के मुख्य आरोपी वसीम की तलाश में लिसाड़ी गेट पुलिस को साथ लेकर समर गार्डन और श्यामनगर में छापेमारी लेकिन पुलिस को मुख्य आरोपी नहीं मिला जिसके बाद पुलिस ने मेरठ में ही डेरा डाल दिया।

हरियाणा सायबर क्राइम पुलिस ने बताया कि आरोपी हरियाणा के नारनौंद हांसी में फर्जी खाते खोलकर 1 लाख 33 करोड़ की ऑनलाइन ठगी कर चुके हैं। पुलिस के अनुसार रिमांड पर लिए गए तीनों ठग लिसाड़ी गेट के ही रहने वाले हैँ। ठगी के मामले में हरियाणा पुलिस ने नौ ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।हरियाणा के नारनौंद हांसी साइबर क्राइम पुलिस सोमवार को लिसाड़ी गेट थाना पहुंची। हरियाणा पुलिस के साथ रिमांड पर लिए लिसाड़ी गेट स्थित समर गार्डन का रहने वाला वसीम, श्यामनगर का गुलशन और हसीन थे। हरियाणा की साइबर क्राइम टीम ने बताया कि तीनों ठगों ने 6 ठगों के साथ मिलकर 1 करोड़ 33 लाख रुपये की ठगी की है। आरोपियों का श्यामनगर का रहने वाला एक आरोपी वसीम फरार है।हरियाणा साइबर क्राइम पुलिस ने लिसाड़ी गेट पुलिस के साथ समर गार्डन शौकीन गार्डन सहित श्याम नगर में छापेमारी की लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आया जिसके बाद पुलिस ने मेरठ में डेरा डाल दिया। हरियाणा पुलिस ने बताया कि फरार वसीम ने नारनौंद में इंडस बैंक में फर्जी पैनकार्ड व फर्जी आधार कार्ड से बैंक खाता खुलवाकर धोखाधड़ी करते हुए फर्जी खाते मे रुपये डलवाए थे। इसी मामले में आरोपी वसीम फरार चल रहा था।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts