पर्यावरण संरक्षण के लिए पॉलीथिन इस्तेमाल न करने की आदत डाले
मेरठ। बेटियाँ फाउंडेशन के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण मिशन के अंतर्गत पीवीएस रोड पर सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए राहगीरों को कपड़े के थेले देकर जागरूक किया।
कहा कि पर्यावरणीय समस्याओं में वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है इसके सरंक्षण के लिए महिलाओं के साथ साथ पुरुषों को भी प्रयास करना होगा तभी हम स्वस्थ रह पाएंगे।प्लास्टिक के छोटे छोटे कण हमारे शरीर मे जाकर बीमारियों का घर बना रहे हैं व पॉलीथिन में रखा भोजन खाने से जानवर की जान भी जोखिम में आ रही है। इसलिए प्लास्टिक पॉलीथिन के प्रयोग की आदत को बदले इसी से पर्यावरण स्वच्छ होगा। इस मिशन में शिव कुमारी गुप्ता, डॉ क्षमा चौहान, अमिता अरोड़ा, कुसुम मित्तल, मंजुला शर्मा, विनीता तिवारी,सुधा अरोड़ा, बबीता कटारिया, विपिन आदि का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment