अमित शाह के फैसले पर प्रियंका गांधी ने जताया आभार

कहा- ये कदम सही दिशा में उठाया गया
नई दिल्ली (एजेंसी)।प्रियंका गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ की है। शाह ने केरल में वायनाड ट्रेजडी को 'भीषण प्राकृतिक आपदा' के रूप में ऐलान किया है। प्रियंका ने सराहना करते हुए कहा कि इससे पुनर्वास कार्यों में तेजी आएगी।
प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा-  "मुझे खुशी है कि गृह मंत्री अमित शाह ने वायनाड त्रासदी को गंभीर प्राकृतिक आपदा घोषित करने का निर्णय लिया गया है। इससे पुनर्वास की आवश्यकता वाले लोगों को काफी मदद मिलेगी और निश्चित रूप से ये सही दिशा में उठाया गया एक कदम है।" कांग्रेस सांसद ने आगे लिखा,"यदि इसके लिए पर्याप्त धनराशि भी जल्द-से-जल्द आवंटित की जा सके तो हम सभी आभारी होंगे।"
बता दें कि दिसंबर की शुरुआत में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में केरल के सांसद के एक प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर भूस्खलन प्रभावित लोगों से केंद्र सरकार से सहायता भी मांगी थी। प्रियंका ने कहा था कि वर्तमान में वायनाड में भूस्खलन प्रभावित लोगों के पास कोई हेल्पिंग सिस्टम नहीं बचा, इसके लिए केंद्र को ज़रुरी कदम उठाने चाहिए।  
केरल में 29 जुलाई की रात को हुए वायनाड में हुआ भूस्खलन इतिहास की खतरनाक घटनाओं में से एक माना जाता है। इस प्राकृतिक आपदा की वजह से मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा पूरी तरह से तबाह हो गए थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts