परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 पूरे देश में एक ही दिन कराया जाएगा - सुधांशु शेखर
सर्वे देश के 782 जिलों के 88 हजार स्कूलों में कराया जाएगा
मेरठ में 129 स्कूल के छात्र करेंगे शिरकत
मेरठ। परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 सबसे बड़ा सैंपल बेस ऐजुकेशन सर्वे पूरे भारतवर्ष में एक ही दिन कराया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों की योग्यता पर आधारित मूल्यांकन करने के साथ डेटा संचालन नीति एवं NEP 2020 के सिद्धांतों को अपनाते हुए छात्रों के लिए समावेशी समग्र दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है। यह जानकारी के एल इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य एवं परख राष्ट्रीय सर्वक्षण के डीएलसी ने दी।
उन्होंने बताया यह सर्वे देश के 782 जिलों के 88000 सैम्पल स्कूलों में लगभग 23 लाख + विद्यार्थियों द्वारा 23 भाषाओं में कराया जाएगा।मेरठ में यह 129 सैम्पल स्कूलों में 4 दिसम्बर 2024 यानी आज कराया जाएगा। सीबीएसई सिटी कॉर्डिनेटर सुधांशु शेखर इस परीक्षा के डीएलसी नियुक्त किए गए है।इस परीक्षा में 129 Observers from CBSE Schools एवं लगभग 143 Field Investigators from UP Board Schools नियुक्त किए गए है।परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए CBSE Board के Representatives भी आयेंगे। कक्षा- 3, 6, एवं 9 के छात्र इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे।जिसमें कक्षा-3 में छात्रों के आधारभूत स्तर की दक्षता परखी जाएगी तो वहीं कक्षा-6 के छात्रों के लिए भाषा, गणित एवं आस-पास की दुनिया के आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे। दोनो ही कक्षाओं के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। कक्षा-9 के छात्रों के लिए भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान के विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए 120 मिनट का समय निर्धारित किया जाएगा।परीक्षा में प्रश्नपत्र, PQ जोकि छात्रों द्वारा दिया जाएगा, TQ जो शिक्षकों द्वारा दिया जाएगा एवं SQ जो स्कूल के हैडमास्टर या प्रधानाचार्य द्वारा दिया जाएगा। परीक्षा में OMR Sheets का प्रयोग किया जाएगा। परीक्षा में Central Government School, State Government School, Government Aided School, Private Aided School सम्मिलित होंगे।
No comments:
Post a Comment