12 फुट लंबा अजगर मिलने से मचा हड़कंप
सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
मेरठ। मंगलवार को इंचौली थाना क्षेत्र के गांव कस्तला में मौजूद एक ईख के खेत में क़रीब 12 फ़ीट लंबा अज़गर देखकर खेतों पर काम करने वाले किसानों में भगदड़ मच गई। अजगर देखकर किसानों ने मामले की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी। सूचना पाकर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच गई।एक पुलिसकर्मी ने अजगर को पकड़ लिया और वन विभाग को जानकारी दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को रेस्क्यू कर लिया है। वही खेत में बड़ा अजगर मिलने से गांव वालों में दहशत का माहौल है।
मंगलवार को गांव कस्तला में मौजूद एक ईख के खेत में करीब 12 फीट लंबा अजगर मिलने से खेतों पर काम कर रहे किसानों में बदल मच गई। किसानों ने मामले की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस कर्मी पहुंचे।इस दौरान अजगर ईख में भगाने का प्रयास करने लगा। तभी सिपाही सिद्धांत तोमर ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग के देरी से पहुँचने से पहले सिपाही सिद्धांत तोमर ने अजगर को पकड़ लिया। इस दौरान वन विभाग की टीम भीम के पर पहुंच गई और वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर लिया है।उन्होंने विभाग की टीम उसे वनों में छोड़ने की बात कह रही है। वहीं करीब 12 फीट लंबा अजगर मिलने से गांव वालों में दहशत का माहौल है।
No comments:
Post a Comment