1 लाख का इनामी बदमाश मनप्रीत मेरठ से गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने हस्तिनापुर बस स्टैंड से दबोचा
मेरठ। यूपी एसटीएफ को बुधवार उसे समय बड़ी सफलता मिली तीरथ सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे मनप्रीत सिंह को हस्तिनापुर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। मनप्रीत सिंह की तलाश कई टीमें लगी थीं। मनप्रीत इस साल जनवरी से फरार चल रहा था। उस पर ₹100000 का इनाम घोषित किया गया था। मनप्रीत लतीफपुर गांव के प्रधान की हत्या के फिराक में था लेकिन इससे पूर्व ही एस टी एफ ने उसे दबोच लिया।
हस्तिनापुर के लतीफपुर निवासी मनप्रीत उर्फ सन्नी वर्ष 2012/13 में अपने दिल्ली के साथ कारोबार के सिलसले में दिल्ली आया था। लेकिन कारोबार करने के बजाय अपराध की दुनिया में उतर गया। 
2014 में मनप्रीत सिंह और कुलजीत सिंह को दिल्ली पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। रिहा होने के बाद उसने दोबारा से अपराधिक वारदात शुरू कर दी थी। 2016 में भी मनप्रीत की गिरफ्तारी की गई थी। इसके अलावा 2017-18 में भी कई मामलों में उसकी गिरफ्तारी की गई। मनप्रीत ने अपने गांव में हुए प्रधानी चुनाव में दिलदार सिंह का विरोध किया था। बाद में दिलदार सिंह चुनाव जीत गया था।
इसी बात की खन्नस में मनप्रीत के करीबी तीरथ सिंह गांव के गुरुद्वारे के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात में कुलदीप ने साथ दिया था।
सज्जन सिंह ने हथियार खरीदने के लिए मनप्रीत को रकम दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी की थी। लेकिन मनप्रीत सिंह फरार चल रहा था । मेरठ जोन के ए डी जी डी के ठाकुर ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया था। उसके बाद से ही यूपी एसटीएफ की नोएडा टीम उसके पीछे लगी थी। यू पी एस टी एफ को जानकारी मिली कि मनप्रीत लतीफपुर गांव में आया हुआ है।जिस पर एस टी एफ ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। बुधवार को जैसे ही वह हस्तिनापुर बस स्टैंड पर पहुंचा तभी एस टी एफ ने उसे पकड़ लिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts