UP बोर्ड हाईस्कूल-इंटर की एग्जाम डेट जारी 24 फरवरी से 12 मार्च होगी परीक्षाएं 

17 दिन में पूरी होगी परीक्षा, 7800 सेंटर पर एग्जाम देंगे 54 लाख परीक्षार्थी

प्रयागराज,एजेंसी। यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तारीखें जारी कर दी है। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने सोमवार शाम परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया।

भगवती सिंह ने बताया हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 54 लाख 35 हजार विद्यार्थी एग्जाम देंगे। 17 दिन में परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी।हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 29 लाख से अधिक विद्यार्थी हैं। इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 24 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 7800 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। छात्रों का प्रैक्टिकल दिसंबर महीने में शुरू होकर जनवरी में खत्म हो जाएगा।

परीक्षा पहली पाली में सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली में 2 से 5:15 बजे तक परीक्षा होगी। 24 फरवरी को पहली पाली में हाई स्कूल के हिंदी और इंटरमीडिएट के सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी।

दूसरी पाली में हाईस्कूल की हेल्थ केयर और इंटर की हिंदी की परीक्षा होगी। 28 फरवरी को हाईस्कूल के अरबी, फारसी, पाली और संगीत गायन की और इंटरमीडिएट के गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।

पिछले साल 12 दिन में खत्म हो गए थे पेपर

पिछले साल बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 12 दिन में पूरी करवा ली थी। 2024 यूपी बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च तक हुई थी। इसके बाद 16 मार्च से 30 मार्च तक कॉपी चेक की गई। 20 अप्रैल को परिणाम जारी कर दिया गया। इस बार परीक्षाएं 12 मार्च को खत्म होंगी। उसके बाद मूल्यांकन और अन्य प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।यूपी बोर्ड ने नकल पर रोक लगाने के लिए कमर कस ली है। बोर्ड मुख्यालय मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी निगरानी की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts