सीएम के आदेश के बाद भी नर्सिग होम संचालक कर रहे मनमानी
मेरठ। जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसो. की एक बैठक मंगलवाार को खैर नगर स्थित महामंत्री कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता व संचालन महामंत्री रजनीश कौशल ने किया।
बैठक में समस्या को उठाया गया । महामंत्री रजनीश कौशल ने कहा डॉक्टर के क्लीनिक /नर्सिंग होम/ हॉस्पिटल में जो दवाई / फूड सप्लीमेंट दवा के रूप में जैसे कैप्सूल/ टेबलेट/ सिरप/ पाउडर /के रूप में डॉक्टरों द्वारा लिखे जा रहे हैं वह सिर्फ निश्चित स्थान पर ही मिलते हैं और उन पर अपने हिसाब से एमआरपी दलवाई जाती है उसके विरोध में सरकार को पत्र लिखा था जिसका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में जनता के साथ हो रही लूट एवं उनकी मजबूरी / दिक्कतों को संज्ञान में लेते हुए 22 अक्टूबर माह में एक आदेश जारी किया कि कहीं भी अगर इस तरह की मोनोपोली की दवाइयां वे एमआरपी जो की और दवा एवं फूड सप्लीमेंट पर और कंपनियों के मुकाबले में उससे ज्यादा है उस पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। मंगलवार को बैठक में अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता ने कहा कि अगर कोई भी ऐसी दवा / प्रोटीन खाद्य पदार्थ के रूप में मोनोपोली वह आ नियंत्रित एमआरपी के द्वारा बेची जा रही है उसका हम विरोध करते हैं महामंत्री रजनीश कौशल ने कहा अगर जिले में कहीं भी ऐसी दवा डॉक्टर के क्लीनिक / नर्सिंग होम / मेडिकल स्टोर/अस्पताल पर ऐसी दवा /खाद्य पदार्थ जो कि दवा के रूप में प्रयोग हो रहे हैं जो संबंधित स्टोर के अलावा कहीं नहीं मिलते उन पर जिलाधिकारी एवं खाद्य औषधि प्रशासन से मिलकर ऐसे स्टरों पर व कंपनियों पर कार्रवाई कराई जाएगी।
मंगलवार को सरधना में नकली दवा व एक्सपायर दवा की एक्सपायरी बदलकर बेचा जा रही थी इस तरह का एक गोदाम सरधना में मिला है उनकी प्रशासन से मांग है कि सिर्फ इन लोगों को पकड़ कर इति श्री नहीं की जाए बल्कि जहां से इन लोगों ने सामान खरीदा है रो मटेरियल लिया है वह जिन जिन लोगों को ऐसी दवाई बेची है उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई हो उनके नाम उजागर हो उनके लाइसेंस कैंसिल किए जाएं तभी इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है। सचिन गुप्ता ने कहा कि जिले में अगर किसी भी मरीज को इस तरह की दिक्कत व परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वह हमारे अध्यक्ष एवं महामंत्री से संपर्क कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करवा सकता है हमारा उद्देश्य हमारे लाइसेंस होल्डर दवा व्यापारी को अपने हो रहे व्यापार से नुकसान से राहत पहुंचाने का है एवं मरीज को सस्ता एवं सुलभ रूप से दवा मिल सके यही हमारा उद्देश्य है । राजीव ग्रोवर ने कहा कि मरीज भी बिल वे बैच नंबर देखे बिना किसी भी दवा व्यापारी से दवा ना ले बैठक में कोषाध्याय सचिन गुप्ता संगठन मंत्री सुनील अग्रवाल राजीव ग्रोवर हेमंत बंसल सहित काफी पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment