दिन दहाडे हाइवे पर चालक -क्लीनर की गोलियाें से भूना 

 कार सवार बादमाशों ने ट्रक को ओवरटेक कर रोककर दिया घटना को अंजाम 

सहारनपुर। सहारनपुर में शनिवार को नांगल क्षेत्र में पंचकुला-देहरादून नेशनल हाइवे 344  पर शनिवार दोपहर फिल्मी स्टाइल में कार सवार बदमाशों ने डबल मर्डर को अंजाम दिया गया। कारसवार बदमाशों ने तीन-तीन गाेलियां मारी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया। देर शाम को परिचालक के भाई ने अपने पडोसी पिता पुत्रों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी गयी है। इस सनसनीखेज डबल मर्डर से पूरे सहारनपुर दहशत का माहौल बन गया है। 

 घटना शनिवार दोपहर डेढ़ बजे की है।  बजरी से भार 18 टायरा ट्रक पंजाब के रोपड़ जिसे से उत्तराखंड के रूड़की में जा रहाथा लाखनोट कट के पास  तेज रफ्तार में आयी सफेद कार ने ओवर टेक करते हुए ट्रक को रोक लिया। ट्रक के रूकते ही कार सवारों ने चालक व परिचालक पर ताबड़ तोड‍़ गोलियों की बरसात कर दी। चालक व परिचालक ने भागने का प्रयास किया। लेकिन गोलियों चलने के कारण वह भाग नहीं सके। दोनो मौके पर ही मौत हो गयी। जिस वक्त कार में सवार बदमाशों घटना को अंजाम दे रहे थे। उस वक्त वहां से वाहन गुजर रहे थे। जिस ने घटना को देखा कुछ तो पास के जंगल में घुस गये । कुछ कार चालक कार को तेजी से दौड़ा कर वहां से ले गये। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस का अमला व अधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरसिंक टीम को बुलाया गया। दोनो मृतकों की पहचान  चालक शोएब निवासी गंगोह सहारनपुर ओर परिचालक की पहचान हुसनैन निवासी सिकंदरपुर के रूप में हुई। पुलिस को कई खोखे मौके से बरामद हुए जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी गयी। वहां कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर एसएसपी रोहित सजवाण मौके पर पहुंचे। 

शोएब की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी। उसके कोई बच्चा नहीं है। पत्नी का नाम रेशमा है। हुसनैन ने एक साल पहले काम छोड़ दिया था, दो दिन पहले की वापस काम पर लौटा था।

राव हुसनैन के परिजनों ने बताया-गांव में ही रहने वाले परिवार से झगड़ा था। एक साल पहले गांव के ही रहने वाले एक युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई थी। हुसनैन और युवक दोस्त थे। मृतक युवक के परिजनों ने हुसनैन पर हत्या का आरोप लगाया था।लेकिन, जब जांच हुई तो युवक की मौत डूबकर होने की बात सामने आई थी। पुलिस ने हुसनैन को छोड़ दिया था। परिजनों ने बताया कि युवक के भाई हुसनैन को लगातार धमकी दे रहे थे। जिस कारण उसने ट्रक पर जान छोड़ दिया था। एक साल से वो ट्रक पर नहीं गया था। लेकिन दो दिन पहले ही हुसनैन काम पर लौटा था।

ड्राइवर और क्लीनर की हत्या के इरादे से हत्यारे आए थे। ट्रक के बाहर पुलिस को छह खोखे मिले हैं। एक शव ट्रक से दूर हाइवे पर पड़ा था। जबकि दूसरा शव ट्रक के अंदर स्ट्रेयरिंग के पास पड़ा मिला है। दोनों ने बदमाशों से भागने का प्रयास किया, लेकिन ताबड़तोड़ फायरिंग के चलते दोनों बच नहीं सके। पुलिस सभी एंगलों पर जांच कर रही है। वहीं पुलिस हाईवे पर सीसीटीवी को तलाश रही है।

इस बारे में एसएसपी सहारनपुर रोहित सजवाण का कहना है कि परिचालक के भाई ने अपने पड़ोसी पिता व उसके पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है शीघ्र  हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा । सीसीटीवी फुटेज का खंगाला जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts