बुर्का पहनाकर नाबालिग किशोरी को लेकर हुआ फरार युवक
लव जिहाद में फंसी किशोरी को खोजने पंजाब पहुंची पुलिस
हिंदूवादी संगठनों ने एसएसपी कार्यालय पर किया हंगामा
मेरठ। थाना इंचौली क्षेत्र से नाबालिग को लेकर हुए फरार युवक व नाबालिग का चार दिन बाद कोई सुराग नहीं चल पाया है। नाबालिग किशोरी को तलाश करने के लिए पंजाब पहुंची पुलिस को कोई सुराग नहीं पाया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर हंगामा करते हुए पूरा मामला लव जिहाद से जुटा होने पर कार्रवाई करने की मांग की। वही पुलिस ने शनिवार को इंचौली से आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो एक वीडियो हाथ लगा है। जिसमें किशोरी आरोपी युवक के साथ जाती दिख रही है। किशोरी ने बुरका पहनकर चेहरा छिपाया था। युवक के साथ हाईवे पर पैदल जाती दिख रही है।
पुलिस ने किशोरी की तलाश में मेरठ पुलिस की एक टीम को पंजाब भी भेजा है। माना जा रहा है कि वहां आरोपी की लास्ट लोकेशन मिली है। किशोरी पर मोबाइल नहीं है और आरोपी जीशान के मोबाइल की लास्ट लोकेशन पंजाब में मिली है। आरोपी का फोन लगातार स्विच ऑफ है, फोन पंजाब में ऑन हुआ और तुरंत बंद कर दिया।
आरोपी के फोन की लोकेशन नहीं मिलने के कारण पुलिस रिश्तेदारों, घरवालों सहित उसके दोस्तों के नंबर चैक कर रही है। सभी नंबरों पर लगातार नजर रखी जा रही है। आरोपी या किशोरी की इन लोगों से बात हो तो उनकी सही लोकेशन मिल सके। पुलिस अब तक 33 मोबाइल नंबरों को खंगाल चुकी है। लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। इन सभी नंबरों के कॉल डिटेल और रिकार्डिंग को पुलिस ट्रेस कर रही है। साथ ही आरोपी और पीड़िता किशोरी से लेकर इनके दोस्तों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी पुलिस की नजर है। ताकि वहीं से कुछ अपडेट मिले।
पुलिस ने पूरे मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। इसमें जीशान सहित उसके दोस्त, परिजनों के नाम भी शामिल हैं। जीशान के घर पर ताला लगा है। घरवाले फरार हैं। जिनसे पुलिस पूछताछ करके किशोरी का पता लगाती। पुलिस ने जीशान के रिश्तेदारों और कुछ दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। लेकिन वो भी आरोपी, किशोरी के बारे में कुछ नहीं बता पा रहे।
इंचौली के रहने वाले मोहन शर्मा ने दो दिन पहले इंचौली के रहने वाले ज़ीशान पुत्र शहज़ाद मलिक पर अपनी नाबालिग बेटी वंशिका के अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने मोहन को जल्द उनकी नाबालिग बेटी को बरामद करने का आश्वासन दिया था।
लेकिन, 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किशोरी को बरामद नहीं कर पाई है। इसी को लेकर मोहन शर्मा ने मामले की जानकारी हिंदू संगठन के लोगों को दी। हिंदू संगठन के लोग थाने पहुंच गए और लव जिहाद का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया था।
विक्की तनेजा सहित अन्य लोगों का कहना था कि पुलिस इस मामले में पीड़ित परिवार की सुनवाई नहीं कर रही है और 36 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हंगामा के दौरान हिंदू संगठन के लोगों की थाना पुलिस से नोकझोंक भी हुई। इस दौरान किशोरी की माँ दीपा ने कहा कि उनकी बेटी के साथ में कोई अनहोनी घटना घट सकती है।
मामले की जांच कर रही सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला का कहना है कि पुलिस सोशल मीडिया और मोबाइल नंबरों के जरिए लगातार दोनों की तलाश कर रही है। आरोपी युवक से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी भी चैक कर रहे हैं। ताकि दोनों जल्दी मिल जाएं। एक वीडियो मिला है जिसमें लड़की बुरका पहनकर युवक के साथ जाती दिखी है उसकी जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment