जाम लगा तो खैर नहीं! ,संचालकों को जारी किए नोटिस 

देवउठान एकादशी के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बनाई खास रणनीति

मेरठ। देवउठान एकादशी यानी 12 नंवबर को यदि किसी मंडप, होटल या डीजे संचालक की वजह से जाम लगा तो संचालक को जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दिल्ली-देहरादून हाईवे, दिल्ली रोड, गढ़ रोड, हापुड़ रोड, मवाना रोड व बिजली बंंबा स्थित 50 विवाह मंडप व होटल संचालकों को नोटिस जारी किये गये हैं।

होटल संचालक, विवाह मंडप के परिसर में कितने वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था है, यातायात की समस्या का समय, कार्यक्रम की तिथि, कार्यक्रम में आने वाले व्यक्तियों की संख्या, ट्रैफिक प्लान स्थिति आदि बिंदुओं पर जानकारी उनसे ली जाएगी।

जाम न लगने के लिए कहा

पुलिस लाइन में एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र ने बैठक में सभी यातायात निरीक्षक, सहायक यातायात निरीक्षक व अन्य अधिकारियों की बैठक की। उन्होंने देवउठान एकादशी पर होने वाली शादियों के अनुमान व पिछले सालों के हालात पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान विवाह मंडप के बाहर खड़े होने वाले वाहन व चढ़त से लगने वाले जाम रोकने को कहा गया। इससे लिए मंडप व होटल मालिक से बातचीत करने को पहले से ही तैयारी करने को कहा गया। डीजे संचालकों के साथ भी बैठक की जाए।

किसी भी हाल में सड़क पर ना लगे जाम

एसपी ट्रैफिक ने कहा कि किसी भी सूरत में उनकी वजह से सड़क पर जाम न लगे। रात दस बजे के बाद डीजे न बजे। ऐसा होने पर कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को लोगों से अच्छा व्यवहार व ड्रेस पहनने को भी कहा गया। इस दौरान टीआइ विनय कुमार शाही, ललसा पांडेय, संतोष कुमार के अलावा सभी अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts