अयोध्या में देवोत्थानी एकादशी की पंचकोसी परिक्रमा शुरू
सुरक्षा के लिए ATS और ड्रोन मौजूद, 20 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे
अयोध्या। देवोत्थानी एकादशी यानी देवउठनी एकादशी पर अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा आज दोपहर 1 बजकर 54 मिनट से आरंभ हो गयी। मंगलवार को को सुबह 11 बजकर 38 मिनट तक परिक्रमा का मुहूर्त है। करीब 15 किलोमीटर लंबी इस परिक्रमा की सुरक्षा एटीएस कमांडो सहित ड्रोन की सुरक्षा के बीच तैनात किए गये है।
पूरे परिक्रमा क्षेत्र की तैयारी पूरी कर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। इस बार परिक्रमा- मार्ग चौड़ा होने के कारण जहां एक ओर भक्तों के लिए यह मार्ग सुगम होगी, वहीं प्रशासन भी राहत महसूस कर रहा है।इस पूरे परिक्रमा पथ पर 5 स्थानों उदया चौराहा, बह्म कुण्ड, हनुमान गुफा, परमा एकेडमी, मोहबरा बाजार पर श्रद्धालुओं के लिए विश्राम स्थल/कैम्प की व्यवस्था की गयी है। सभी विश्राम स्थल पर मोबाइल टॉयलेट, पेयजल एवं अल्पाहार की व्यवस्था है।स्थायी शौचालयों के अतिरिक्त यहां मोबाइल टॉयलेट बनाए गए हैं। इसके 24x7 देखरेख हेतु सफाई मित्रों की ड्यूटी लगायी गयी है। शुद्ध पेयजल हेतु सम्पूर्ण परिक्रमा पथ पर टैंकर की व्यवस्था की गयी है। परिक्रमा मार्ग पर आयोजित भण्डारा स्थलों पर सफाई मित्रगण की ड्यूटी लगायी है।
इसके अलावा परिक्रमा पथ पर सतत सफाई व्यवस्था हेतु सेक्टर वार सफाई मित्र तैनात किए गये है। । परिक्रमा पथ पर पर्याप्त संख्या में पथ प्रकाश हेतु प्रकाश पोल स्थापित किए गये हैं। पूरे परिक्रमा पथ पर व्यवस्थाओं के सम्यक पर्यवेक्षण हेतु वरिष्ठ पर्यावक्षण अधिकारी/जोनल अधिकारी एवं सेक्टर प्रभारी की ड्यूटी लगायी गयी है |
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने नगर आयुक्त संतोष शर्मा के साथ पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण कर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इस अवसर पर जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment