एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाडियों ने जीते रजत पदक
मेरठ। एन. सी. पी.ई. धूम मानिकपुर, नोएडा में आयोजित की गई त्रिदिवसीय अंतरमहाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कनोहर लाल डिग्री काॅलेज की छात्राओं ने हाई जंप व बीस किलोमीटर वॉक में रजत पदक प्राप्त किया हे।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन बी . ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा संजना ने हाई जंप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन बी.कॉम. तृतीय वर्ष की छात्रा ईशा ने 20 किलोमीटर वॉक में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर (डॉ.)किरण प्रदीप, महाविद्यालय की खेल समिति समन्वयक डॉ. प्रीति सिंह, अंग्रेजी विभाग, सह- समन्वय डॉ. सोनिका नागर एवं महाविद्यालय की स्पोर्ट्स कोच सुश्री बुलबुल चौधरी ने समस्त छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनका उत्साहवर्धन किया।
No comments:
Post a Comment