महिला की बच्चेदानी में पांच किलाे की गांठ का सफल ऑपरेशन कर बचायी जान
मेरठ। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ललितपुर के स्त्री एवम प्रसूति रोग विभाग में ललितपुर निवासी महिला की बच्चेदानी में स्थित 5 किलो की गांठ का डा प्रांशी असाटी विभागाध्यक्ष स्त्री एवम प्रसूति रोग विभाग, सर्जरी विभाग के सीनियर सर्जन डा डी के राज के साथ मिलकर सफल ऑपरेशन किया एवं निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ श्रेया दीक्षित और उनकी टीम ने ऑपरेशन में सहयोग कर महिला की जान बचाई गयी।
स्त्री एवम प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रांशी असाटी ने बताया कि ललितपुर निवासी रेनू जैन को पिछले 6 माह से पेट के निचले हिस्से में दर्द तथा तीव्र रक्तस्राव की शिकायत थी। मरीज ने 1 माह पूर्व स्त्री एवम प्रसूति रोग विभाग की ओपीडी में परामर्श लिया। डा प्रांशी असाटी ने अल्ट्रासाउंड जांच करवाई जिससे पता चला कि मरीज के बच्चेदानी में 5 किलो की गांठ है जिसके लिए ऑपरेशन की सलाह दी गई।आज डा प्रांशी असाटी स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डा डी के राज सर्जन तथा डा श्रेया दीक्षित निश्चेतना विशेषज्ञ एवं उनकी टीम ने मरीज के गांठ का सफल ऑपरेशन कर मरीज की जान बचाई।प्रधानाचार्य डा द्विजेंद्र नाथ ने डा प्रांशी असाटी एवं उनकी टीम को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी।
No comments:
Post a Comment