जयंत बोले-पीडीए यानी...पर्सनल डेवलपमेंट ऑफ ऐरागैरा

अखिलेश ने गंगा स्नान का अपमान किया, पश्चिमी यूपी में मिलेगा विरोध

मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर चुनावी द्वंद शुरू हो चुका है। मतदान की तिथि जैसे नजदीक आ रही है मतदाताओं को साधने की आजमाइश भी तेज हो गई है। राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के सामने क्षेत्र के जाट और गुर्जर मतदाताओं को साधने की चुनौती है। इसी के मद्देनजर वह मीरापुर के गांव बेलड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया।

बेलडा में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने आयोग की ओर से चुनाव की तिथि बढ़ाई जाने पर अखिलेश यादव के दिए गए बयान पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मीरापुर में चुनाव की तिथियां बढ़ने से गंगा स्नान करने वाले लोग भी मतदान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि गंगा स्नान पश्चिम उत्तर प्रदेश का बड़ा त्योहार है। अखिलेश यादव पश्चिम उत्तर प्रदेश आएंगे तो उन्हें गंगा स्नान का अपमान करने पर लोगों का विरोध झेलना पड़ेगा।

जयंत चौधरी ने प्रत्याशी मिथिलेश पाल को संबोधित करते हुए कहा कि इनका गला तो अभी से खराब हो गया, कब तक सही से काम करेगा। इस पर मिथिलेश पाल ने जवाब दिया कि ढाई साल। जयंत ने कहा कि अब पुराना मीटर खत्म नया मीटर चालू करना है। ये जनता है, आपसे ढाई साल में 5 साल का काम कराएगी।

जयंत ने कहा कि मैं लंबा-चौड़ा भाषण देने नहीं आया हूं। मुझे आप अच्छी तरह से जानते हैं। मेरे क्षेत्र से आने वाले किसी भी व्यक्ति की मैं जाति नहीं देखता। क्षेत्र के विकास के लिए हम हमेशा तत्पर रहेंगे। यह किसानों की जमीन है, यहां सबसे बड़ी डिमांड मिल की रही है। आपकी डिमांड पर मिल लगवाई गई। आगे इसके विस्तार का काम किया जाएगा।

1 हजार आईटीआई के लिए मिला बजट

आज सरकार नौजवानों के लिए बेहद चिंतित है, हमें नए रोजगार के तरीके तैयार करने होंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विकास की संभावनाएं हैं, लेकिन सबसे पहला पैमाना होता है कि कनेक्टिविटी कैसी है, सड़कों का जाल कैसा है, तभी कोई बाहर का व्यक्ति यहां पूंजी लगाएगा। इसके लिए सरकार कोशिश कर रही है। देश के बजट में पहले आईटीआई का जिक्र नहीं होता था। तकनीकी शिक्षा पर किसी सरकार ने ध्यान नहीं दिया, जिसका नतीजा रहा कि आधी सीटें वैकेंट हैं। देश में पहली बार 1 हजार आईटीआई के लिए 60 हजार करोड़ का बजट दिया गया।

एक समय था, मैं कोई विधायक नहीं गिना पा रहा था

2026 तक सेमी कंडक्टर के क्षेत्र में 10 लाख नौकरियों का निर्माण होगा। गुजरात, आसाम के बाद यूपी तीसरा प्रदेश है जिसने प्रस्ताव रखा है। मैं अपना रिपोर्ट कार्ड आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं। वैसे मैं जानता हूं कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। यहां के लोग मुझे अच्छी तरह जानते हैं, मैं इन्हें अच्छी तरह जानता हूं। जब हम लोग बहुत कमजोर थे, अब तो लोकदल के विधायक मैं गिना पा रहा हूं।

एक समय आप लोगों ने ये भी देखा कि मैं लोकदल का कोई भी विधायक नहीं गिना पा रहा था। समय का उलटफेर रहा है, लेकिन इस क्षेत्र का हमेशा बहुत सहयोग रहा है। आपने हमेशा पीठ थपथपाई और सिर पर आशीर्वाद का हाथ रखा। मुझे आज भी एक किसान ने पर्ची में सुझाव दिया कि कैसे गन्ने की खेती में किसानों को नुकसान हो रहा है। आपका मुझ पर अधिकार है, मैं दुनिया की नजर में मंत्री हो सकता हूं, आपकी नजर में बेटा और भाई हूं।

पीडीए का फुल फॉर्म... पर्सनल डेवलपमेंट ऑफ ऐरा-गैरा

अब ये उपचुनाव है, हमें आपको ख्याल रखना है कि कोई भी वोट खराब न हो। हमारा जिनसे मुकाबला है वो तो चाहते नहीं थे कि आपका वोट पड़े, जो पीडीए की बात करते हैं। पीडीए का फुल फॉर्म है पर्सनल डेवलपमेंट ऑफ ऐरा-गैरा। तो गैरों की क्या बात करना आप गैर का ख्याल रखो। गैर आपके मिथिलेश पाल रहीं, चौथी बार लोकदल के सिंबल पर चुनाव लड़ रही हैं, इन्हें मायूस मत करना। ये मेरी बनाई कैंडिडेट नहीं हैं, ये चौधरी अजीत सिंह की बनाई कैंडिडेट हैं। उन्होंने आपके बीच इन्हें खड़ा किया था।

अखिलेश नहीं चाहते कि गांव वालों का वोट पड़े

अखिलेश यादव पर कहा कि जो पीडीए की बात करते थे जो कहते थे कि संविधान खतरे में है वो नहीं चाहते थे कि यहां गांव देहात के लोगों का वोट पड़े। उन्हें पता है कि गंगा स्नान में कौन लोग जाते हैं, गांव के सीधे-साधे लोग। क्यूं उन्होंने इसका विरोध किया। अखिलेश जी ने ट्वीट किया कि ये लोग डर गए इसलिए चुनाव की तारीख बदल दी। ये भी कह सकते थे कि अच्छा निर्णय लिया।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts