कल्किधाम महोत्सव में हुआ क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन का सम्मान

संभल।सम्भल स्थित तीर्थ कल्कि धाम में चल रहे तीन दिवसीय महोत्सव में आज काव्योत्सव का आयोजन किया गया। मेरठ के कवि सौरभ जैन सुमन को उक्त आयोजन का संयोजक बनाया गया एवं कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उनको काव्य सम्मान से अलंकृत किया।ज्ञात हो  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गत वर्ष सम्भल में स्थित कल्किधाम तीर्थ का शिलान्यास किया था। 

कवि सौरभ जैन सुमन कल्किधाम पहुंचे तो आचार्य प्रमोद कृष्णम ने स्वयं उनका स्वागत किया। रात्रि में कवि सम्मेलन में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कवि सौरभ जैन सुमन को काव्य सम्मान से अलंकृत किया। उन्होंने सुमन को कल्कि धाम स्थित गर्भगृह के दर्शन करवाएं। उन्होंने बताया कि किस तरह अठारह वर्ष के अथक प्रयासों के बाद मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में इस तीर्थ के निर्माण का आदेश पारित हुआ। उन्होंने कहा कि ये केवल इस कारण संभव हुआ क्योंकि देश की सत्ता  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के पास है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts