इंटिग्रेटेड टाउनशिप के लिए किसानों के खाते में पहुंचे 248 करोड़ रुपये
मेडा ने अब तक टाउनशिप के लिए कुल 34 हेक्टेयर जमीन खरीदी
सरकार से मिले थे 200 करोड़, 750 करोड़ धनराशि हुई थी मंजूर
मेरठ । प्रदेश की पहली इंटिग्रेटेड टाउनशिप का काम 5 तेजी से चल रहा है। अब तक 34 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन खरीदी जा - चुकी है। जमीन बिक्री से किसानों के खातों में करीब 248 करोड़ रुपये जा चुके हैं। मेडा वीसी का दावा है कि दिसंबर आखिर तक करीब 70 हेक्टेयर जमीन की खरीद कर ली जाएगी।
दिल्ली रोड स्थित परतापुर मोहिउद्दीनपुर के बीच चार गांवों मोहिउद्दीनपुर, छज्जूपुर, कायस्थ गांवड़ी और इकला की करीब 300 हेक्टेयर जमीन पर प्रदेश की पहली इंटिग्रेटेड टाउनशिप विकसित की जानी है। प्रदेश सरकार ने इसके लिए 500 करोड़ रुपये मंजूर करते हुए 200 करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी और हाल ही में 750 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त पर भी सहमति दे दी है। इस पर इसी महीने कैबिनेट में मुहर लगाई जानी है। टाउनशिप के लिए मेडा किसानों से सहमति के आधार पर जमीन खरीद रहा है। मेडा से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 43 बैनामे किए जा चुके हैं, जिसके तहत 34.896 हेक्टेयर जमीन खरीदी जा चुकी है। इसके लिए मेडा को 247 करोड़ 10 लाख 26 हजार 387 रुपये खर्च करने पड़े हैं। मोहिउद्दीनपुर गांव में 25, कायस्थ गांवड़ी गांव में 17 और छज्जूपुर गांव में एक बैनामा हुआ है। मेडा वीसी अभिषेक पांडेय ने बताया कि किसानों से सहमति के आधार पर जमीन खरीदी जा रही है। दिसंबर आखिर तक 70 हेक्टेयर जमीन खरीदने का लक्ष्य दिया गया है।
किसानों के खातों में पहुंच रहा धन
टाउनशिप के लिए जमीन देने वाले किसानों के खातों में 247 करोड़ रुपये जा चुके हैं। मिल रही धनराशि से कुछ किसान तो इधर-उधर जमीन खरीद रहे हैं तो वहीं कुछ किसान घर और गाड़ी खरीदने का सपना पूरा कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment