सयानी गुप्ता ने इंटीमेट सीन को लेकर तोड़ी चुप्पी

मुंबई। सयानी गुप्ता ने हाल ही में बोल्ड और इंटीमेट सीन को लेकर हैरान करने वाला किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा कि बोल्ड सीन का फायदा उठाने की कोशिश की जाती है। एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए एक किस्से को शेयर करते हुए कहा कि एक एक्टर कट बोलने के बाद भी उन्हें लगातार किस करता रहा था।
सयानी ने कहा कि इस तरह के सीन को शूट करने में कई बार फीमेल आर्टिस्ट को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो ऐसा होता है जब सीन कट होने के बाद भी एक्टर बोल्ड सीन का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। सयानी गुप्ता ने बताया कि एक बार जब वह इंटीमेट सीन की शूटिंग कर रही थीं तो एक को-एक्टर ने इंटीमेट सीन के दौरान उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी।
सयानी गुप्ता ने बताया कि जब वह एक इंटीमेट सीन की शूटिंग कर रही थीं तो डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी एक्टर ने उन्हें किस करना बंद नहीं किया। सयानी ने कहा- 'बहुत लोग इंटीमेट सीन का फायदा उठाते हैं। एक एक्टर को ऐसा बिहेवियर नहीं रखना चाहिए।'

No comments:

Post a Comment

Popular Posts