गुरु रंधावा संग 'शौंकी सरदार' में दिखेंगी निमृत कौर
मुंबई। अभिनेत्री निमृत कौर अहलूवालिया जल्द ही गायक-अभिनेता गुरु रंधावा के साथ अपकमिंग फिल्म 'शौंकी सरदार' में नजर आने वाली है। कलाकारों ने फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है। वहीं अब वह मेलबर्न में अगले चरण की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं।
अपने काम से दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री निमृत कौर ने मेलबर्न के आगामी शेड्यूल को लेकर अपनी उत्सुकता शेयर की है। उन्होंने कहा, “‘शौंकी सरदार’ मेरे लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसकी शानदार टीम के साथ काम करना मेरे लिए प्रेरणादायक रहा है। गुरु और मैंने शूटिंग के दौरान शानदार समय बिताया है, और मैं मेलबर्न में अगले शेड्यूल को लेकर बेहद ही रोमांचित हूं। यह एक खूबसूरत शहर है। मैं अपने इस किरदार को ऐसी खास जगह पर जीवंत करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।”
निमृत ने कहा, “यह सफर सीखने, बढ़ने और एक ऐसी कहानी को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बारे में रहा है जो मेरे दिल के बहुत करीब है।” बता दें कि ‘शौंकी सरदार’ अगले साल रिलीज होने वाली है। फैंस बेसब्री से गुरु रंधावा के साथ निमृत को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब है।
यह फिल्म प्यार, वफादारी और सांस्कृतिक गौरव की एक दिल को छू लेने वाली कहानी है। फिल्म का निर्माण गुरु के बैनर 751 फिल्म्स द्वारा किया गया है और इसका निर्देशन धीरज रतन ने किया है।
No comments:
Post a Comment